मुकेश कश्यप ने व्यासपीठ से पाया पंडित प्रदीप मिश्रा का आशीर्वाद

 

कुरूद.. नगर में श्रीधर परिवार द्वारा आयोजित श्री गौरी शंकर श्री शिव महापुराण कथा के पांचवे दिन कुरूद के शिक्षक,पत्रकार और कहार भोई समाज के पदाधिकारी मुकेश कश्यप ने व्यासपीठ से अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक परम श्रद्धेय श्री प्रदीप मिश्रा जी (सिहोर वाले) के आशीर्वाद का परम सौभाग्य पाया है। 

         कुरूद की पावन धरा में वृद्धि विहार, भरदा चौक राजिम रोड़ में हो रहे श्री शिव महापुराण कथा के पांचवे दिन पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने मंच पर समस्त पत्रकारों को आमंत्रित किया और कहा कि आप सभी निरंतर कथा में बताई जा रही शिक्षा और पावन संदेश को आम जनमानस तक अपनी कलम के माध्यम से पहुंचा रहे हो,इसके लिए मैं आप सभी को साधुवाद देता हु। 

        श्री मिश्रा ने मंच पर समस्त पत्रकारों को बुलाया ,इनमें कुरूद के मुकेश कश्यप भी शामिल थे और उन्होंने पंडित प्रदीप मिश्रा जी के निकट व्यासपीठ पर जाकर उनका चरण वंदन कर ,व्यासपीठ को और शिव जी को नमन किया । पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने मुकेश कश्यप को अपने पावन हाथों से बेल पत्र और आशिर्वाद प्रदान किया। व्यासपीठ के नजदीक जाकर यह परम सौभाग्य पाने वालों में मुकेश कश्यप अपने समाज से कुरूद से प्रथम व्यक्ति रहे। उन्होंने कहा कि आज मेरा जीवन परम आनंद की अनुभूति कर रहा है, क्योंकि जिन महान संत महात्मा की एक झलक पाने,उनकी कथा का श्रवण करने लोग मिलो दूर चलकर आते है,दिन-रात कथा पंडाल में रहकर शिव जी भक्ति में लीन रहते है,उनके बीच यह परम सुख मिला है।

     विदित है कि मुकेश कश्यप द्वारा कुरूद के अन्य पत्रकारों की तरह लगातार कुरूद में चल रहे श्री शिव महापुराण की कथा को अपने कलम के माध्यम से प्रकाशित किया जा रहा है।जिसके लिए उन्हें मिश्रा जी का आर्शीवाद और पहली बार व्यास पीठ को नमन करने का सौभाग्य मिला है।

       मुकेश कश्यप ने कहा कि व्यासपीठ से मिश्रा जी का एक-एक शब्द अनमोल रत्न की तरह होता है,मैं लगातार प्रथम दिन शुरू से ही पत्रकार दीर्घा में रहकर उनकी कथा को बहुत ही नजदीक से सुनते आ रहा हु और आयोजन समिति की सेवा में भी जुटा हुआ हु। आज मुझे महराज जी का यह परम सुख प्राप्त हुआ है जिससे मेरा जीवन धन्य हो गया है।भगवान शिव जी समस्त शिव भक्तों पर कृपा बनाए रखें।

         मुकेश कश्यप को यह परम सुख मिलने पर कहार भोई समाज के पदाधिकारियों, शिक्षक साथियों, छात्र वर्ग,मित्र वर्ग ,परिवार वर्ग और शुभचिंतकों का भी आशीर्वाद और बधाई सोशल मीडिया ,मोबाइल फोन सहित प्रत्यक्ष रूप से भी प्राप्त हुआ है।जिसके लिए उन्होंने श्री शिवाय नमस्तुभ्यं कहते हुए पंडित मिश्रा जी और आयोजन समिति सहित सभी का का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया


है।