डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की आधिकारिक यात्रा*

 


लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233c के यशस्वी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन शैलेश अग्रवाल जी आज दिनांक 16 जून 2024 को अपनी आधिकारिक यात्रा के अंतर्गत लायंस क्लब धमतरी फ्रेंड्स सत्र 2023- 24 में साल भर की गई गतिविधियों का जायजा लेने धमतरी शहर पधारे l

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर महोदय के प्रातः 11:30 बजे धमतरी शहर पहुंचने पर लायंस क्लब धमतरी फ्रेंड्स के पूर्व अध्यक्ष भूपेश भाई शाह व विजय अग्रवाल जी द्वारा गुजराती कॉलोनी में उनका स्वागत किया गया, स्वागत के पश्चात डिस्ट्रिक्ट गवर्नर जी को नूतन स्कूल सिहावा चौक एवं रत्ना बांधा चौक रजा मार्केट स्थित धमतरी ब्लड बैंक का निरीक्षण करवाया गया जहां लायंस क्लब धमतरी फ्रेंड्स द्वारा किए गए कार्यों की उन्होंने भूरी भूरी प्रशंसा की उसके पश्चात मुख्य आयोजन स्थल साहेब पूल परिसर में उन्हें स-सम्मान लाया गया , जहां कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम भारत माता एवं मेल्विन जॉन्स जी के तेल चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का यथाविधि शुभारंभ किया गया , कार्यक्रम के शुभारंभ में लायंस परंपरा के अंतर्गत सर्वप्रथम ध्वज पठन अभय थीटे जी द्वारा किया गया उसके पश्चात स्वागत गीत पूजा साहू जी, शकुंतला साहू जी व ज्योति लुनिया जी द्वारा प्रस्तुत किया उसके पश्चात अध्यक्ष लायन मनोज सोनी जी ने अपने स्वागत उद्बोधन में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर महोदय का बड़े ही गर्म जोशी से स्वागत किया एवं उन्हें लायंस क्लब धमतरी फ्रेंड्स के बारे में जानकारियां से अवगत कराया।

क्लब द्वारा आज धमतरी शहर के अलग-अलग क्षेत्र में ख्याति प्राप्त चार लोगों का डिस्ट्रिक्ट गवर्नर महोदय के हाथों सम्मान कराया गया जिसमें मुख्य रूप से रक्तदान के लिए शिव प्रधान जी को ,पर्यावरण संरक्षण के लिए मितेश राखेचा को, बेजुबान जानवरों की सेवा करने के लिए पुष्पेंद्र वाजपेई जी को एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए डॉक्टर आदित्य सिन्हा जी एवं डॉक्टर नीलेंद्र चक्रवर्ती जी को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । उसके पश्चात डिस्ट्रिक्ट गवर्नर महोदय ने अपने उद्बोधन में लायनवाद से संबंधित विस्तृत चर्चा की l

कार्यक्रम के अंत में जल शक्ति अभियान के अंतर्गत जल संरक्षण के महत्व को बताते हुए जल संरक्षण की शपथ सुरेंद्रपुरी गोस्वामी जी द्वारा दिलाई गई एवं साथ ही डिस्ट्रिक्ट गवर्नर महोदय की माताजी की पुण्य स्मृति में एक पौधा मां के नाम रोपित किया गया एवं पितृ दिवस के उपलक्ष में सभी सदस्यों की ओर से एक पौधा पिता के नाम रोपित किया गया, पूरे कार्यक्रम का संचालन बड़े ही शानदार ढंग से कामिनी कौशिक जी एवं हरख जैन जी द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन इंदर रामरखियानी जी द्वारा किया गया l आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से लायन मनोज सोनी, अजय पारेख ,लक्ष्मण हिंदूजा, दिलावर रोकडिया जी ,सुरेंद्र पुरी गोस्वामी ,प्रदीप गोलछा ,विजय अग्रवाल, हरजिंदर छाबड़ा, धनंजय किरी, शकुंतला साहू ,भूपेश भाई शाह,पूजा साहू, ज्योति लूनिया, इंदर रामरखियानी , हरख जैन, कामिनी कौशिक ,लोकेश चोपड़ा , डॉ नीलेंद्र चक्रवर्ती , अभय थीटे एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे, सदस्यों के अलावा मितेश राखेचा , शिव प्रधान, पुष्पेंद्र बाजपेई, जैनेंद्र शर्मा डॉ आदित्य सिन्हा , अंजुला सोनी एवं श्रीमती चोपड़ा उपस्थित रहे