महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने व स्वरोजगार हेतु फूलबासन बाई द्वारा का दिया गया मार्गदर्शन

 


विगत दिनों धमतरी मराठा समाज भवन पहुंचे फुलवासन बाई यादव छ ग़ मराठा समाज द्वारा आयोजित महिला सम्मान समारोह में हुए शामिल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिए स्वरोजगार की दिशा में आगे बड़ने मार्गदर्शन दिया गया था इसी तारतम्य में धमतरी मराठा समाज के व प्रदेश के पदाधिकारी गण आज फूल बासन बाई द्वारा संचालित माँ बमलेश्वरी जनहितकारी समिति के राजनांदगाँव के प्रशिक्षण केंद्र के अवलोकन व मार्गदर्शन प्राप्त करने हेतु केंद्र का दौरा करने रवाना हुवे बता दे की स्वरोजगार जो आपकी कमाई की संभावना आपके द्वारा की जाने वाली पहल पर निर्भर करती है... पारंपरिक रोजगार के विपरीत, जहाँ आपको एक निश्चित वेतन मिलता है स्व-नियोजित पेशेवर के रूप में आप कितना कमा सकते हैं, इसकी कोई सीमा नहीं है जितना अधिक आप काम करेंगे और प्रयास करेंगे, उतना ही अधिक आप कमा सकते हैं आपके लक्ष्य का समर्थन करता है: यह आपको अपने विज़न के इर्द-गिर्द व्यवसाय बनाने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की अनुमति देता है उदाहरण के लिए, यदि व्यवसाय चलाते समय पर्यावरण की सुरक्षा आपके लिए महत्वपूर्ण है, तो आप अपने व्यवसाय में पर्यावरण-अनुकूल प्रथाओं को शामिल कर सकते... लेकिन ज्यादातर लोगो को पता नहीं होने से फुलवासन बाई इसकी प्रशिक्षण महिलाओं को प्रदेश भर में जा कर देती है इस बीच धमतरी मराठा समाज भवन में महिला सम्मान समारोह में फुलवासन बाई आकर महिलाओं को स्वरोजगार का प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने के गुर बताये थे