यातायात चालानी कार्यवाही को लेकर शहर कांग्रेस ने कलेक्टर एवं एसपी को सौंपा ज्ञापन

 शहर में इन दिनों यातायात पुलिस के द्वारा दुपहिया वाहनों पर किये जा रहे चलानी कार्यवाही को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आकाश गोलछा, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, जिला कांग्रेस सचिव विक्रांत पवार, शहर कांग्रेस महामंत्री आशुतोष खरे, सूरज पासवान, युवा कांग्रेस महासचिव गीतराम सिन्हा, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष तोगु गुरुपंच ने अध्ययन केंद्र, बैंक और बाजार क्षेत्र में पार्क पर दुपहिया वाहनों पर कार्यवाही न करने एवं उक्त क्षेत्र में पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने हेतु धमतरी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा। शहर कांग्रेस अध्यक्ष आकाश गोलछा ने बताया कि 


यातायात पुलिस के द्वारा शहर में बढ़ती दुर्घटनाओं को लगाम लगाने लगातार चलानी कार्यवाही किया जा रहा है। जिसमें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने अध्ययन केंद्र पहुंचने वाले छात्र-छात्राएं बैंक एवं बाजार क्षेत्र जहां पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं है ऐसे लोग भी चलानी कार्यवाही किया जा रहा है. जिस पर उच्च अधिकारियों ने ऐसे क्षेत्रों में चालानी कार्रवाई नहीं करने आश्वस्त किया एवं साथ ही लोगों को ट्रैफिक नियमों के पालन हेतु प्रेरित करने अपील किया।