![]() |
धमतरी 24 सितंबर से 1अक्टूबर तक दिव्य संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह महोत्सव का आयोजन ।आमंत्रण हेरिटेज साहू भवन रुद्री में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें कथाव्यास भागवतोपासक परमश्रद्धेय आचार्य श्री रामप्रताप शास्त्री गोविंद जी महाराज द्वारा श्री श्रीमद् भागवत कथा प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से संपन्न होगा। आयोजक कार्यक्रम को सफल बनाने नरेंद्र साहू, दीनदयाल साहू ,कौशल साहू,सहित परिवार तैयारियों में जुटा है।