![]() |
धमतरी पुलिस ने बड़ी धोखाधड़ी करने वालो का खुलासा किया गया पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । जबकि अभी दूसरा फरार है दरअसल धमतरी शहर कोतवाली थाना क्षेत्र से करीब 20 से 30 किलो मीटर दूरी पर एक ओरा बिटकॉइन नामक कंपनी चल रही थी जिस पर कंपनी ने लोगो से पैसा इन्वेस्ट करने से फायदा दिलाने का झांसा देकर करीबन 18 लाख 27 हजार ऐठ लिया जिसके बाद आरोपी फरार हो गए आरोपी निर्मल सार्वा और मेहताब आलम ने लोगो को पैसा जमा करने के बाद मुनाफा देने की झांसा देकर बाकायदा अपने खाते पर फोन पे गूगल पेय में अपने मोबाइल नंबर पर ऑनलाइन 10 लाख 7 हजार रुपए ट्रांसफर करवाया जबकि मेहताब आलम के मोबाइल नंबर में 8 लाख 20 हजार ट्रांसफर करने को कहा गया इधर प्रार्थियों ने ऑनलाइन के माध्यम से 18,27,000 हजार भेज दिया लेकिन फायदा तो दूर जमा किए पैसा तक नहीं मिले और लोगो को चूना लगा कर खुलेआम धमतरी में घूम रहे थे लोगो को पता लगा कि उनके साथ बड़ी ठगी हुई है । तो इसकी शिकायत कोतवाली पहुंचकर किया वहीं पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले के तहकीकात कर रहे थे इस बीच एक आरोपी को अरेस्ट किया गया है आरोपी को बैंक स्टेटमेंट कंपनी के पंजीकरण दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया था आरोपी प्रस्तुत करने में नाकाम साबित हुए जिनके बाद पुलिस ने 420 का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार का जेल भेज दिया गया है बताया जाता है आरोपी निर्मल शर्मा जो शहर के आकाशगंगा कॉलोनी के रहने वाला है । जो की 2021 में बड़ी ठगी कर फरार हो गए थे हालांकि इनके साथ एक और आरोपी है ।जो इस समय फरार है जिनका खोजबीन पुलिस कर रही हैं । बहरहाल पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर निर्मल सार्वा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया वही दूसरे आरोपी मेहताब आलम की खोजबीन जारी है ।