![]() |
मंडल द्वारा दि. १२/०९/२०२४ को धार्मिक भजनों पर डांस प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार कु दिशा कौशिक, द्वितीय पुरस्कार ईशा नायक, तृतीय पुरस्कार लब्धि पारख एवम् सांत्वना पुरस्कार मायरा पारख़, संस्कृति शर्मा, मुक्ता सिन्हा, मृदुला खरया को प्राप्त हूवा।
डांस प्रतियोगिता के निर्णायक हेमल दोशी, अनुभा कनाडे, सृष्टि वशानी थी।मंच संचालन स्वाति बल्लाल ने किया।
![]() |
दि.१३/०९/२०२४ को भजन गायन प्रतियोगिता रखा गया था,जिसमे प्रथम पुरस्कार जयश्री सोनकर, द्वितीय पुरस्कार लक्ष्मी देवांगन , तृतीय पुरस्कार ललिता निषाद,एवम् सांत्वना पुरस्कार नंदिनी सेन, खुशबू अग्रवाल,नमिता साहु, दिवांशी यादव प्राप्त किए। इस कार्यक्रम के निर्णायक वीणा मिश्रा, चंद्रिका साहु , खिलेंद्र साहु थे ।
![]() |
दि.१४/०९/२०२४ को सुंदरकांड की प्रस्तुति सुरेंद्र साहू जी वह उनके साथियों ने कि जो दर्शकों के मन को मोह लेने वाली थी। जिसका संचालन श्रीकांत वेरुलकर जी ने किया।
दि.१५/०९/२०२४ को देवी भूमिका जी की भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ जिसने सभी दर्शकों को बांधकर रखा। जो की बहुत ही सराहनीय रहा।
अंत में पूजन हवन के बाद अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश विसर्जन के साथ ही गणेश उत्सव का समापन हुआ।
सभी कार्यक्रमों में अध्यक्ष स्वाति बल्लाल, उपाध्यक्ष विलास घोड़े ,उपाध्यक्ष शिवानी चिखलीकर व सचिव विजय रायपुरकर सह-सचिव प्रमोद शार्दुल वह कोषाध्यक्ष संतोष चिखलीकर व पी.वी पराड़कर पद्मजा पराड़कर, अनुभा कानाडे श्रीकांत वेरुलकर प्रभा वेरुलकर सुधीर बल्लाल भूषण शार्दुल दाते, डाक्टर राहुल हिशिकर , डाक्टर आभा हिशिकर, साड़ेगांवकर, हेमा हिशिकर रचना जोशी, दलवी पद्माकर वाईकर,ने मिलजुल कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।