धमतरी के देवेंद्र ने हरियाणा में जीत का लहराया परचम

 

कोच देवेंद्र यादव ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर हरियाणा में लहराया परचम कोच टिक्की निर्मलकर ने बताया कि विगत दिनों हुए राष्ट्रीय ओपन सीनियर एवं मास्टर पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप हरियाणा मे आयोजित हुई थी जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए कोच देवेंद्र यादव ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और स्कॉट, बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट में कुल मिलाकर ₹417 किलो वजन वर्ग उठाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया और पूरे देश में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है हम बताना चाहते हैं की कोच देवेंद्र यादव धमतरी नगर निगम स्पोर्ट्स अकादमी के संचालक है जहां वेटलिफ्टिंग, पावर लिफ्टिंग, एथलेटिक्स,बॉक्सिंग, एवं फिटनेस ट्रेनिंगदिया जाता है जहां से कई नेशनल मेडलिस्ट खिलाड़ी धमतरी जिले एवं छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व किया है और आज भी रोजाना इन सभी खेलों की तैयारी किया जाता है इस संस्था से कई खिलाड़ी देश की सेवा में इंडियन आर्मी, पुलिस, बीएसएफ में अपनी सेवा दे रहे हैं देवेंद्र यादव जी के इस उपलब्धि के लिए क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष एवं कुश्ती संघ के जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण साहू (पहलवान ), कोच योगेश साहू, व्यायाम शिक्षक गिरीश गजपाल,क्रीड़ा भारती जिला खेल प्रभारी टिक्की निर्मलकर,एथलेटिक संघ के अध्यक्ष रितिका यादव,कोच देवेश जोशी,वंदना बंजारे, रेणुका बंजारे, धमतरी के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों ने इस उपलब्धि के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी है