डॉ.सोनाली ठाकुर ने प्राप्त की फेलोशिप की उपाधि

 


धमतरी की रहने वाली डॉ.सोनाली ठाकुर ने एशियन न्यूक्लियर मेडिसीन की परीक्षा उत्तीर्ण कर फेलोशिप की उपाधि प्राप्त की है। दिनांक 4 सितम्बर 2024 को बाली इंडोनिशिया में एशियन न्यूक्लियर मेडिसीन की यह परीक्षा आयोजित थी। जहां डॉ.सोनाली ठाकुर ने परीक्षा में शामिल होकर सफलता हासिल कर परीक्षा उत्तीर्ण की। डॉ.सोनाली वर्तमान में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स रायपुर छ.ग में न्यूक्लियर मेडिसीन सीनियर रेसीडेंस के रूप में कार्यरत है। डॉ.सोनाली धमतरी के रहने वाले डॉ.ए.आर.ठाकुर सेवानिवृत्त चिकित्सा अधिकारी जिला चिकित्सालय एवं डॉ.हेमवती ठाकुर सहायक प्रध्यापक इतिहास बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय महाविद्यालय धमतरी की सुपुत्री है। डॉ.सोनाली की इस सफलता एवं उपलब्धि के लिए आदिवासी समाज के प्रमुखगण जीवराखन लाल मरई जिला अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज धमतरी, कार्यकारी अध्यक्ष महेश रावटे, कोषाध्यक्ष कमल नारायण ध्रुव, महासचिव उदय नेताम, मीडिया प्रभारी रामेश्वर मरकाम,जिला गोंड़ समाज अध्यक्ष माधव सिंह ठाकुर,संरक्षक शिवचरण नेताम,तहसील अध्यक्ष जयपाल सिंह ठाकुर, महिला प्रभाग से चंद्रकला नेताम, अनीता ठाकुर, ईश्वरी नेताम, चमेली नेताम, आर.एल.देव. जिला अध्यक्ष अजजा शा.से.संघ.धमतरी, एच.आर.ध्रुव महासचिव, वी.एस.सिदार सहित जिला एवं तहसील के पदाधिकारी गण एमडी पैकरा, सुजाता ध्रुव,अंजना नेताम, डॉ. हेमवती ठाकुर, वासुदेव भोई, देवाराम मरकाम, के आर नागवंशी, सुरेश ध्रुव, देवनाथ नगारची, भूपेंद्र ध्रुव रोहित दीवान, ईश्वर ध्रुव, राहुल नेताम,गौतम पोटाई, दौलत राम ध्रुव, टीकम ध्रुव,टीकाराम ढालूराम ध्रुव, घनश्याम नेताम, कलाराम गंगेश, नरेश गावरे, युवा प्रभाग से वेद प्रकाश ध्रुव, खिलेंद्र पडोटी, संतोष कुंजाम, हर्ष मरकाम, हेमंत ध्रुव,टुकेशवर कंवर आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।