देवकी साहू बनी छत्तीसगढ़ स्ट्रांग गर्ल और धमतरी बना फिर छत्तीसगढ़ चैंपियन कोच टिकेश्वर निर्मलकर टिक्की सर से मिली जानकारी के अनुसार 22 से 23 दिसंबर पेंड्रा में आयोजित नवी राज्य स्तरीय ओपन पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में हमारे

 


धमतरी जिले के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और बेहतर प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ धमतरी का नाम रोशन किया है जिसमें सबसे ज्यादा हमारी धमतरी की बेटियों का दबदबा रहा जिसमें अच्छी साहू 43 किलो सब जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त कर और सबसे ज्यादा वजन उठाने के लिए उन्हें छत्तीसगढ़ स्ट्रांग गर्ल के किताब से नवाजा गया, वहीं उनकी बड़ी बहन ओजल साहू 47 किलो वर्ग जूनियर में सिल्वर मेडल प्राप्त किया, मुस्कान सारथी ने 74 किलो वर्ग सब जूनियर में गोल्ड मेडल प्राप्त किया, कविता ढीमर ने 63 किलो वर्ग जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया और छत्तीसगढ़ महिला चैंपियनशिप एक बार फिर धमतरी जिले के नाम किया साथ ही कोच देवेंद्र यादव जो कि स्वयं राष्ट्रीय रेफरी एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी है नगर निगम स्पोर्ट्स अकादमी के कोच हैं जिन्होंने 83 किलो वर्ग मास्टर में गोल्ड मेडल प्राप्त किया वही हमारे धमतरी जिले के पुलिस विभाग के खिलाड़ियों के की भी अहम भूमिका रही है जिसमें ओम प्रकाश निषाद सीनियर 83 किलो वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया, भागवत खंदेलकर 105 किलो वजन वर्ग में सिल्वर मेडल प्राप्त किया, प्रमोद साहू ने 83 किलो वर्ग मास्टर में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया, खिलाड़ियों की इतनी बड़ी उपलब्धि के लिए धमतरी के महापौर विजय देवांगन, क्रीड़ा भारती जिला अध्यक्ष लक्ष्मण साहू , ग्लो साइन जिम के संचालक राजेश वैद्य, उस्ताद, राजू सोनकर, योगेश साहू, क्रीड़ा अधिकारी देवेश जोशी विशेष सहयोगी प्रेमराज सेठिया ज्वेलर्स , निकिता स्पोर्ट्स एंड ऑप्टिकल कोच वंदना बंजारे, रेणुका बंजारे, प्रवीण बंजारे, लोकेश पवार,वसीम, रितेश साहू, एवं धमतरी जिला के समस्त व्यायाम शिक्षक, नागरिक गण एवं धमतरी के पार्षद गण वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों द्वारा खिलाड़ियों को बधाई दी गई एवं उनके उज्जवल भविष्य कामना की गई।