![]() |
दिनांक 26/12/24 को मेनोनाइट हायर सेकंडरी शाला में 1995-96 बैच द्वारा भव्य रियूनियन आयोजन किया गया।यह दो दिन का था,जिसे दो दिन दोस्तों नाम किया गया।जिसमें शामिल होने के लिए देश-विदेश के कोने-कोने से छात्र शामिल हुए।इसमें शामिल होने के लिए छात्र एक दिन पहले 25/12/24 को ही सभी धमतरी पहुंचने लगे।सभी छात्र व शिक्षक 9:30 से ही शाला में आ गये।इसमें संस्था के चेयर पर्सन लाल सर,प्राचार्य चौधरी सर,पाॅल सर,मलागर सर,साईमन सर,सोनीसर,द्विवेदी सर,राबर्ट सर,साहू मैम,गुप्ता मैम,दास मैम तथा वर्तमान स्कूल स्टाफ व भूतपूर्व छात्र (बैच50-56)के छात्रों को भी आमंत्रित किया गया।इसमें समीदा मैम और के पी सिंह सर आॅनलाईन जुड़कर छात्रों को आर्शीवाद दिया।शिक्षकों का सम्मान श्रीफल,शाॅल व उपहार भेंट कर किया गया।सभी शिक्षकों ने सभी छात्रों को खूब प्यार और आशीर्वचन दिया।शिक्षक-छात्र साथ में जलपान-भोजन किया।दूसरे दिन बालोद स्थित स्वरम रिसोर्ट में विभिन्न कार्यक्रम अंताक्षरी,म्यूजिकल चेयर,नृत्य,नौकाविहार आदि का आनंद सभी छात्रों ने लिया सभी मित्र आपस में सालों बाद मिलकर अति उत्साही थे।विदाई के समय सभी भाव - विभोर हो गये।इसका संचालन अर्शिया नवाब,राकेश अग्रवाल,विशाल शर्मा,सैय्यद जाकिर हसन,तुषार गांधी,मनोज राठी,अमित,संदीप,योगेश,अनिल,आकाश,मयंक,योगेश साहू,मधुसूदन,रितेश आदि ने बहुत अच्छे से किया विदाई की कसक ललिता,आकांक्षा,दीप्ति,माया पूजा,घटा, चंद्रकांत आदि के दिलों में रही इन की उपस्थिति से कार्यक्रम सफल रहा।