![]() |
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति माह प्रसारित होने वाले मन की बात कार्यक्रम 117वीं कड़ी का लाइव प्रसारण भाजपा गंगरेल मंडल के अछोटा बूथ क्रमांक क्रमांक 211 एवं 212 में श्रवण किया गया।
इस कार्यक्रम में मोदी जी ने कहा कि हमारे देश की संस्कृति और सांस्कृतिक कला का प्रकाश दुनिया के कोने कोने में फ़ैल रहा है। कला के क्षेत्र में मों .रफी जैसे हमारे कलाकार देश का नाम रोशन कर रहे हैं। 26 जनवरी 2025 को हमारे देश के संविधान को लागू हुए 75 वर्ष पूरा होने के का जिक्र करते हुए कहा कि आज आप सबके बीच में हमारे भारतीय संविधान के कारण ही वो हमसे बात कर पा रहे हैं। महाकुंभ प्रयागराज के विषय में कहा कि अनेकता में एकता का ऐसा दृश्य कहीं देखने को नहीं मिलता है महाकुंभ का संदेश ,एक हो पूरा देश। गंगा की अविरल धारा ,ना बंटे समाज हमारा का संदेश देते हुए मोदी जी ने AI
डिजिटल महाकुंभ की शुरुआत के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारियां दी। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के नायक नायिकाओं के विषय में बताते हुए भारत को सशक्त करने में उनके योगदान को बताया।मोदी जी ने छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर ओलंपिक के जिक्र करते हुए कहा कि एक समय बस्तर नक्सल गतिविधि से जूझ रहा था आज यह आयोजन बस्तर के सुरक्षित एवं शांत वातावरण को प्रदर्शित करता है । बस्तर ओलंपिक का सपना साकार हुआ है।इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार बधाई के पात्र हैं। मन की बात हमें अनेक देश की घटित घटनाओ एवं उपलब्धियों की जानकारी साझा करने का सशक्त माध्यम बन गया है।
इस अवसर पर गंगरेल मंडल अध्यक्ष मोनिका देवांगन पूर्व मंडल अध्यक्ष ऋषभ देवांगन मंडल उपाध्यक्ष अनीश देवांगन शाला विकास समिति अध्यक्ष मुकेश यादव मन की बात प्रमुख धनुष राम साहू बूथ अध्यक्ष तिहारु देवांगन वरिष्ठ कार्यकर्ता रामनाथ ध्रुव कैलाश देवांगन सतीश सेन झूमुक लाल उईके वीरेंद्र देवांगन झामीन देवांगन तामेश्वरी देवांगन नर्मदा देवांगन शोभा देवांगन तारा देवांगन रामोतिन निषाद दिनेश्वरी विश्वकर्मा लता साहू आसबती देवांगन एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे