![]() |
निचले स्तर के कर्मचारीयों ने भावुक होकर रूधे स्वर से कहा पद नहीं संबंध है महत्वपूर्ण
निगम के साथ-साथ यहां के सारे लोग है मेरे पारिवारिक सदस्य कहते हुवे राजेंद्र शर्मा ने ली विदाई
धमतरी-: नगर निगम के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल कल समाप्त हो जाने के बाद आज से वहां प्रशासक के नियंत्रण के साथ ही कामकाज निगम के अधिकारी कर्मचारियों के हाथों में आ गया वहीं आज कार्यकाल के अंतिम दो दिवस शनिवार , रविवार अवकाश हो जाने के कारण कार्यालय खुलते ही नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा तथा जनहित के लिए सदैव मुखरता के साथ अपनी बात रखने वाले आमापारा वार्ड के पूर्व पार्षद विजय मोटवानी सभी विभागीय कार्यालय में पहुंचकर उपस्थित कर्मचारियों अधिकारियों को 5 साल तक किए गए सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया निगम के अधिकारी कर्मचारियों ने भी कहा कि पद तो आते रहता है लेकिन संबद्ध स्थाई होता है हम सब भी आप सबके साथ संबंधों की डोर में हमेशा बंधे रहकर शहर को अपनी सेवा प्रदान करने तत्पर रहेंगे। वही निगम के प्रत्येक महत्वपूर्ण गतिविधियों को संचालित करने में अपनी माहिती सेवा प्रदान करने वाले निचले स्तर के कर्मचारियों काफी भावुक हो गए थे तथा उन्होंने रूंधे स्वर में कहा जनप्रतिनिधियों का हम सब के प्रति आज के इस कार्य और व्यवहार ने वास्तव में हमें कार्य करने के लिए आगे प्रोत्साहित करता रहेगा। वही एक लंबे समय तक निगम के जनप्रतिनिधि के रूप में शहर को सेवा प्रदान करने वाले राजेंद्र शर्मा ने सभी को अपना पारिवारिक सदस्य बताते हुए फिर एक बार उनके साथ संबंधों को प्रगाढ़ करने की बात कहते हुए सभी से अलविदा कहा।