![]() |
धमतरी,युवा कांग्रेस के जिला प्रवक्ता तारिक़ रज़ा क़ादरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि पूरे देश सारे चुनाव एक साथ कराने का वन नेशन वन इलेक्शन का दम भरने वाली भाजपा की डबल इंजन सरकार समय पर नगरीय निकाय के चुनाव में विफल साबित हुई।
धमतरी निगम का 05 जनवरी 2025 को तत्कालीन निगम के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का समय समाप्त हो गया और प्रदेश में डबल इंजन भाजपा की साय सरकार द्वारा इससे पूर्व चुनाव करा लेने के बजाए प्रशाशक नियुक्त करने का निर्णय लिया जाना उचित नहीं हम इसकी निंदा करते हैं। भाजपा की कथनी और करनी में फर्क साफ-साफ नज़र आ रहा है चुनाव को विलंब करने का कोई ठोस करण भी नज़र नहीं आ रहा।नगर निगम,पालिका एवं नगर पंचायत अर्दशाशकीय संस्था हैं यहाँ के जनहित के निर्णय चुने हुए जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तावों पर चर्चा कर लिया जाता है न कि अधिकारियों द्वारा ।
हमारी भूपेश बघेल की तत्कालीन सरकार ने नगरीय निकाय चुनाव में संशोधन कर भी समय पर चुनाव कराकर जनप्रतिनिधियों को निकाय की बागडोर थमाई, जिन्होंने धमतरी निगम में जनहित निर्णय लिए और ढाई वर्ष के कोरोनाकाल के होते हुए भी बेहतरीन विकास किया। प्रदेश में भाजपा के शासन आते ही तत्कालीन कांग्रेस शासन में 5 करोड़ के स्वीकृत कार्यों को भजपा के लोगों ने षड्यंत्रपूवर्क कैंसिल करा दिया और फिर से भाजपा के वार्डों के लिए 6 करोड़ की स्वीकृति करा कर जनता को गुमराह करने का काम किया गया जिसे धमतरी की जनता भली भांति समझ रही है।
प्रदेश में डबल इंजन की भाजपा सरकार होने के बावजूद भी नागरीय निकाय के चुनाव में विलंब किए जाने से ये प्रतीत हो रहा है कि इन्हें भी इस बात का यकीन होगया है कि इनका एक वर्ष का कार्यकाल सन्तोषजनक नहीं है इसलिए समय पर चुनाव न कराकर प्रशाशक बैठा कर कुछ एसे कार्य करा दिए जाएं जिससे डैमेज कंट्रोल किया जा सके।
हम प्रदेश की भाजपा सरकार से माँग है कि शीघ्र निकाय के चुनाव कराए जाए और प्रशाशक निगम की प्रशासनिक व्यवस्था को देखे , नए कोई भी कार्य न ही स्वीकृत किए जाए और न कराए जाए अन्यथा हमारी पार्टी करेगी आंदोलन।