![]() |
राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपकर साय सरकार को बर्खास्त करने की गई मांग
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर के द्वारा बेतहाशा बिजली कटौती, घरेलू रसोई गैस में 50 रु की वृद्धि, घोषणा पत्र अनुसार 500 रु. में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने कि वादाखिलाफ़ी, पोस्ट ऑफिस वार्ड के इतवारी बाजार अस्तपाल का निर्माण पर रोक, निगम क्षेत्र में सम्पत्ति कर का सही मूलयांकन नहीं, शहर में जल आपूर्ति, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता, कॉलेज के छात्रों को मासिक यात्रा भत्ता सहित विभिन्न जनहित के मुद्दों को लेकर गांधी मैदान धमतरी में धरना प्रदर्शन कर अनुविभागी अधिकारी को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपकर प्रदेश के विष्णु देव सरकार को बर्खास्त करने की मांग की गई. उपस्थित वक्ताओं ने ट्रिपल इंजन सरकार कि जन विरोधी नीतियों की जमकर आलोचना किया. विधायक ओंकार साहू ने कहा कि सरकार की नीतियों से आज हर वर्ग परेशान नजर आ रहे हैं. विधायक ने बताया कि किसान विरोधी साय सरकार के द्वारा चना खरीदी के तीन माह बाद भी किसानों का भुगतान नहीं हो पाया है. आवास योजना के हितग्राही पैसे के लिए दर-दर भटक रहे हैं, नगर निगम में कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा रहा है, गरीब परिवार के आसियानो पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. प्रदेश में सरप्लस बिजली होने के बावजूद लगातार बिजली कटौती हो रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में लो वोल्टेज की समस्या अधिक है. धमतरी में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ती जा रही है. भाजपा कि ट्रिपल इंजन सरकार में केंद्र से निकाय तक के नेताओं के द्वारा सिर्फ झूठा घोषणा करने का काम किया जा रहा है. धमतरी निगम के महापौर द्वारा स्वच्छता दीदियो को सप्ताह में एक दिन छुट्टी देने की घोषणा की गई थी. जो अभी तक पूरा नहीं हो पाई है. साथ ही विकास के नाम पर अनेक सपने दिखाए जा रहे हैं. पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी ने पहलगाम हमले पर केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने दावा किया था कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को प्रभावी रूप से कम कर दिया गया है, लेकिन पहलगाम हमले के दिल दहला देने वाले दृश्यों ने उस कथन को तोड़ दिया है। यह घटना सरकार की बड़ी विफलताओं को उजागर कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी, आपके बड़े-बड़े घोषणा के बावजूद आतंकवाद क्यों नहीं रुका? जम्मू-कश्मीर में नागरिकों, तीर्थयात्रियों और हमारे सैनिकों की सुरक्षा के लिए आपकी सरकार ने क्या ठोस कदम उठाए हैं? हमारी खुफिया और सुरक्षा प्रणालियां ऐसे भयानक हमलों को रोकने में क्यों विफल हो रही हैं? जवाबदेही तय होने से पहले और कितनी जानें जानी चाहिए? कब तक लोग खून बहाते रहेंगे, आप कब तक बयानबाजी के पीछे छिपे रहेंगे? । देश जवाब मांगता है- खोखले भाषण नहीं, प्रदेश संयुक्त महामंत्री पंकज महावर ने महिला सुरक्षा के मामले पर विष्णुदेव साय सरकार को जमकर घेरा श्री महावर ने कहा कि पूर्व में एक मासूम के साथ हुई घटना बेहद निंदनीय है. महिला सुरक्षा और सम्मान के बड़े बड़े दावे करने वाली सरकार मासूम बेटियों की सुरक्षा भी नही कर पा रही है. आगे कहाँ की भाजपा सरकार राज्य के प्राकृतिक संसाधनों की लूट और भ्रष्टाचार में लिप्त है तथा उसे राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था की कोई चिंता नहीं है। शासन की शह के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं ही, स्वयं भाजपा के नेतागण भी सत्ता के मद में जघन्य अपराध करने से परहेज नहीं कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन तारीक रज़ा कादरी ने एवं आभार गीतराम सिन्हा के द्वारा किया गया इस दौरान विधायक ओंकार साहू, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, प्रदेश संयुक्त महामंत्री पंकज महावर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष योगेश शर्मा, आकाश गोलछा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोपाल प्रसाद शर्मा, अरविंद दोषी, हरमिंदर छाबड़ा, विजय प्रकाश जैन, सेवादल जिला अध्यक्ष होरीलाल साहू, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राजा देवांगन प्रदेश महिला कांग्रेस प्रदेश महामंत्री सूर्यप्रभा चेटियार, महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष शास्त्री सोनवानी, नेता प्रतिपक्ष दीपक सोनकर, उपनेता प्रतिपक्ष विशु देवांगन, वतांजलि गोस्वामी, जैनुद्दीन रिज़वी, सोमेश मेश्राम, भागी ध्रुव, रमेश देवांगन, गुरु गोपाल गोस्वामी, राहुल बख्तानी, रेहान वीरानी, गौतम वाधवानी, देवेंद्र देवांगन, शैलेन्द्र दिवान, दीपक साहू, श्रवण साहू, अमित बाघमरिया, नवीन गजेंद्र, मोहन ध्रुव, यश यादव, शेख सोहेल, युगल किशोर, गोकुल निर्मलकर, रामनाथ यादव, विरु महाजन, धर्मेन्द्र पटेल, आशुतोष खरे, सूरज पासवान, गीतराम सिन्हा,अविनाश मराठे, तारिक रज़ा कादरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।