स्तुति ने धमतरी को किया गाैरवान्वित दसवीं की परीक्षा में जिले की प्रावीण्य सूची में शामिल सर्वोदय इंग्लिश स्कूल धमतरी में है अध्ययनरत

 


धमतरी। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बुधवार को हाईस्कूल व हायर सेकण्डरी स्कूल बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। हाईस्कूल की परीक्षा में धमतरी शहर की छात्रा स्तुति मिश्रा ने जिले की प्रावीण्य सूची में स्थान हासिल कर स्कूल व धमतरी शहर का नाम गाैरवान्वित किया है। धमतरी शहर के सर्वोदय इंग्लिश हायर सेकण्डरी स्कूल में अध्ययनरत स्तुति मिश्रा पिता महावीर मिश्रा शुरू से ही मेघावी छात्रा रही है। कड़ी मेहनत आैर लगन के चलते उसने दसवीं बोर्ड परीक्षा में भी अपना नाम जिले की प्रावीण्य सूची में दर्ज कराया है। स्तुति को दसवीं कक्षा में कुल 600 अंकों में से 546 अंक प्राप्त हुए है। इस सफलता के बाद नवभारत से चर्चा करते हुए स्तुति ने बताया कि उसके लिये पढ़ाई का सबसे बेहतर समय सुबह का होता है। देररात तक पढ़ाई करने के बजाय वह सुबह चार बजे से उठकर पढ़ाई करना पसंद करती है आैर दिन में जब भी खाली समय मिलता है वह केवल पढ़ाई पर ही ध्यान देती है। सोशल साईंस को पसंद करने वाली स्तुति का कहना है कि वह आगे आर्ट लेकर पढ़ाई करते हुए सिविल सेवा में जाना चाहती है। सफलता के लिये उसने अपने माता-पिता के साथ ही स्कूल के सभी शिक्षकों को श्रेय दिया है। वहीं अपने जूनियर्स को संदेश देते हुए कहा कि अधिक से अधिक मेहनत कर अपने मुकाम को हासिल करें आैर देश की सेवा करें।