धमतरी में सम्पन्न हुई जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिता विधायक ओंकार साहू ने युवाओं के हुनर को सराहा

 


धमतरी।

जिला प्रशासन एवं कौशल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिला परियोजना आजीविका महाविद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिता का भव्य समापन समारोह बुधवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में धमतरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री ओंकार साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे।


विधायक साहू ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे प्रतिभाशाली युवाओं के जोश, आत्मविश्वास और तकनीकी कौशल की सराहना करते हुए कहा कि,

ऐसी प्रतियोगिताएं युवाओं के लिए न सिर्फ आत्म-विश्लेषण का अवसर देती हैं, बल्कि उन्हें अपनी क्षमताओं को निखारने और रोजगार की दिशा में अग्रसर होने की प्रेरणा भी देती हैं।


विधायक ओंकार साहू ने आगे कहा कि मेरा मंशा है कि क्षेत्र के प्रत्येक युवा हुनरमंद बने और आत्मनिर्भर बने। उन्होंने सभी प्रशिक्षकों, आयोजकों और सहभागी युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि जिला प्रशासन और कौशल विकास विभाग ने एक बेहतरीन मंच प्रदान किया है, जिससे स्थानीय युवाओं की प्रतिभा को दिशा मिलेगी।

                                            विधायक ओंकार साहू ने आह्वान किया कि 

हम सब मिलकर हर युवा को अवसर, प्रशिक्षण और मंच देनें का कार्य करेंगे ताकि वह सक्षम, सशक्त और सफल बन सके।

कार्यक्रम में विभिन्न ट्रेड्स और सेक्टर्स से जुड़े युवाओं ने अपने-अपने क्षेत्र में कौशल प्रदर्शन किया। निर्णायकों द्वारा निष्पक्ष मूल्यांकन के आधार पर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। समापन समारोह में सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।


कार्यक्रम के दौरान विधायक ओंकार साहू , जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सर्वा जिले के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, प्रशिक्षण प्रदाता संस्थाओं के प्रतिनिधि, प्रशिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।