![]() |
धमतरी की एक फितरत नजर आती है कि यहां का कोई नेता जब आगे बढ़े तो हम उसका पैर खींचने लगते है, जिसके चलते बाद में हमें पड़ोस के नेताओ पर निर्भर होना पड़ता है जबकि धमतरी के नेता को हम आगे बढ़ाकर ऊंचे ओहदे पर पहुंचाए तो उसका लाभ धमतरी को और यहां के लोगो को मिलता है इसका उदाहरण जगदीश रामू रोहरा के रूप में सामने आया है भाजपा प्रदेश महामंत्री के रूप में सत्ता और संगठन में मजबूत पकड़ बनाने के बाद वे महापौर बने और लगातार धमतरी को विकास की सौगात दिला रहे है अपने 150 दिन के कार्यकाल में अब तक वे 150 करोड़ से अधिक के कार्यो की स्वीकृति व घोषणा करवा चुके है इस लिहाज से हर रोज का औसत करीब एक करोड़ रुपए है खैर अभी बात उनके द्वारा कराए गए इलाज की व्यवस्था की है नवभारत परिवार के हमारे साथी लोकेश साहू बीती रात रुद्री रोड में एक सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गए इसकी सूचना मिलते ही रामू रोहरा जी तत्काल बठेना अस्पताल पहुंचे सबसे पहले अस्पताल अधीक्षक डॉ संदीप पटौन्दा से चर्चा की और रेफर की आवश्यकता को देखते हुए सीधे सीएम हाउस का फोन घनघना दिया जिसके चलते डीके अस्पताल रायपुर में इलाज की बेहतर व्यवस्था हो गयी फिलहाल लोकेश साहू वहां आईसीयू में है, हम सबकी दुआओं से वे जिंदगी की जंग जीतकर जल्द हमारे बीच लौटेंगे