![]() |
विद्यार्थियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को दृष्टिगत रखते हुए आमदी नगर स्थित नवनिर्मित शासकीय महाविद्यालय भवन में जल्द ही सभी संकाय की कक्षाएं प्रारंभ की जाएंगी। यह निर्णय विधायक ओंकार साहू की पहल पर कलेक्टर अबिनाश मिश्रा लिया गया है, जो आमदी नगर और आस-पास के गांवो के विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है।
विधायक ओंकार साहू एवं पार्षदो ने इस विषय पर कलेक्टर अविनाश मिश्रा से भेंट कर आमदी महाविद्यालय में हो रही असुविधाओ को अवगत कराया साथ ही जर्जर हो गये स्टेडियम को सुधारने एवं सुविधा बढ़ाने की बात कही गईं साथ ही नवनिर्मित महाविद्यालय भवन में तत्काल अध्यापन कार्य शुरू करने एवं खिलाड़ियों को सर्व सुविधायुक्त स्टेडियम तैयार करने कि चर्चा हुई इससे पहले भी माननीय विधायक महोदय ने कलेक्टर को नवनिर्मित महाविद्यालय भवन आमदी का निरीक्षण कर आवश्यक तैयारियों को पूरा करने को कहाँ था |
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कक्षाओं, पेयजल व्यवस्था, शौचालय, विद्युत कनेक्शन, फर्नीचर और अन्य बुनियादी संरचनाओं का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कक्षाएं प्रारंभ होने से पूर्व सभी आवश्यक सुविधाएं पूरी तरह सुसज्जित हों, जिससे छात्रों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
विधायक ओंकार साहू ने कहा, विद्यार्थियों को जल्द से जल्द सुविधायुक्त भवन और एक अच्छा शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराना हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी कहा कि हम पहले महाविद्यालय भवन तक पहुँचने हेतु मुख्य मार्ग से नवीन महाविद्यालय भवन तक सीसी रोड का निर्माण कार्य पूर्ण करेंगे उसके पश्चात ही भवन का विधिवत लोकार्पण किया जाए , ताकि छात्र-छात्राओं को आवागमन में कोई कठिनाई न हो।
विधायक श्री साहू ने आगे कहा, हमारी कोशिश है कि आमदी जैसे ग्रामीण अंचलों के विद्यार्थियों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हों, ताकि वे भी देश और प्रदेश के विकास में प्रभावी भूमिका निभा सकें।
इस निर्णय से आमदी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह का माहौल है। छात्रों एवं स्थानीय नागरिकों ने विधायक ओंकार साहू के प्रयासों की सराहना की है।
कलेक्टर से मुलाक़ात करने गये विधायक साहू के साथ राजेश ठाकुर पूर्व सभापति, नगर निगम धमतरी आमदी नगर पंचायत के नेताप्रतिपक्ष ऋषभ ठाकुर, पार्षद पारसमणी साहू, पार्षद चितेंद्र साहू, पार्षद ललिता पटेल, खेमलाल पटेल पार्षद प्रतिनिधि एवं धर्मेन्द्र पटेल उपस्थित रहे।