![]() |
महापौर रामू रोहरा ने निभाया वादा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय व प्रभारी मंत्री टंक राम वर्मा को कहा धन्यवाद
हर सोमवार महादेव की कृपा से धमतरी को मिल रही ऐतिहासिक सौगात
धमतरी, 1 अगस्त
खेल क्षेत्र से जुड़ी धमतरी की वर्षों पुरानी मांग आखिरकार पूरी हो गई। जिले में विकासखंड स्तरीय अत्याधुनिक इनडोर हॉल के निर्माण हेतु राज्य शासन द्वारा ₹4 करोड़ 69 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है। यह स्वीकृति धमतरी के खेल इतिहास में एक मील का पत्थर मानी जा रही है।
इस गौरवपूर्ण अवसर पर महापौर रामू रोहरा ने कहा कि यह निर्णय उन सभी खेलप्रेमियों के लिए तोहफा है, जिन्होंने वर्षों तक बेहतर खेल अधोसंरचना की आशा की थी।
उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं जिले के प्रभारी मंत्री टंक राम वर्मा को हृदय से धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सौगात उनके नेतृत्व और सकारात्मक सोच का परिणाम है।
खिलाड़ियों के लिए सुनहरा भविष्य
यह इनडोर हॉल विभिन्न खेलों जैसे बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, कराटे, योगा और इनडोर क्रिकेट के प्रशिक्षण के लिए उपयुक्त होगा।
स्थानीय प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों ने इसे "धमतरी की नई पहचान" बताते हुए महापौर के प्रयासों की सराहना की।
पूर्व अंतरराज्यीय खिलाड़ी संजय साहू ने कहा,
खेल को मिलेगा नया मुकाम
धमतरी में यह पहला बड़ा इनडोर स्टेडियम होगा जो न केवल शहर के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देगा बल्कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं की मेजबानी की दिशा में भी रास्ता खोलेगा।
जनभागीदारी और प्रेरणा
नगर के नागरिकों में उत्साह का माहौल है और लोग इसे "महादेव की कृपा के रूप में देख रहे हैं, क्योंकि लगातार सावन के सोमवारों पर धमतरी को विकास की नई सौगातें
मिल रही हैं।