![]() |
युवा कांग्रेस धमतरी ने आज जिला महासचिव गीतराम सिन्हा के नेतृत्व में नगर निगम धमतरी में हुए डीजल घोटाले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर माननीय कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा। इस घोटाले में खराब गाड़ियों और बाइकों के नाम पर लाखों रुपये के डीजल की पर्चियां काटी गईं, जो भ्रष्टाचार और सार्वजनिक धन के दुरुपयोग का गंभीर मामला है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान युवा कांग्रेस ने प्रशासन को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया है। गीतराम सिन्हा ने चेतावनी दी कि यदि इस अवधि में जांच शुरू नहीं की गई और दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो युवा कांग्रेस उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होगी। उन्होंने कहा, भाजपा शासित नगर निगम में भ्रष्टाचार चरम पर है। जनता के पैसे का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम पारदर्शिता और जवाबदेही की मांग करते हैं।
ज्ञापन सौंपने वालों में, अविनाश मरोठे ,युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर, एनएसयूआई के प्रदेश सचिव गौतम वाधवानी, अजय डहरिया, नमन बंजारे, शेख सोहेल,रिजवान खान, फैजान खान शामिल थे।
युवा कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन जनता के हित और भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। संगठन ने प्रशासन से त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई की अपेक्षा की है।
गीतराम सिन्हा
जिला महासचिव, युवा कांग्रेस, धमतरी