आज शासकीय बाबूछोटेलाल श्रीवास्तव स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने छात्रों की समस्याओं को लेकर आठ सूत्रीय मांगों के साथ प्राचार्य के नाम ज्ञापन सौंपा।

 



एनएसयूआई कॉलेज यूनिट अध्यक्ष मनीष साहू के नेतृत्व में और जिलाध्यक्ष राजा देवांगन के निर्देशानुसार सौंपे गए इस ज्ञापन में कॉलेज की मूलभूत सुविधाओं की गंभीर कमी को तत्काल पूरा करने की मांग की गई है।


ज्ञापन की मुख्य मांगें इस प्रकार हैं 

 1.सभी कक्षाओं की समय-सारणी नोटिस बोर्ड पर लगाई जाए।

 2.सभी छात्र-छात्राओं के लिए पर्याप्त टेबल-कुर्सी की व्यवस्था हो।

 3.ग्रंथालय में प्रतिदिन साफ-सफाई की जाए।

 4.महाविद्यालय परिसर में पीने योग्य पानी (फ्रीजर सहित) की व्यवस्था की जाए।

 5.व्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

 6. लड़कियों के कॉमन रूम में पर्याप्त सामग्री की उपलब्धता हो।

 7.महाविद्यालय में स्वीपर की कमी को तत्काल पूरा किया जाए।

 8.ग्रंथालय में नए विषयों की पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएं।

एनएसयूआई ने स्पष्ट किया कि यदि इन मांगों पर शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई तो आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष नमन बंजारे, ब्लॉक एनएसयूआई ग्रामीण अध्यक्ष नोमेश सिन्हा, आर्यन राव मानव महिलांगे सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।