![]() |
ग्राम खम्हरिया में संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती के पावन अवसर पर आज एक दिवसीय संगीतमय श्रीरामचरितमानस पाठ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के श्रद्धालुजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और रामचरितमानस के पाठ में सहभागिता कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
![]() |
इस भव्य धार्मिक आयोजन में धमतरी विधायक ओंकार साहू, जिला पंचायत सदस्य कविता योगेश बाबर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम साहू, तथा ग्राम पंचायत खम्हरिया की सरपंच श्रीमती प्रकृति जितेंद्र यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही।
![]() |
विधायक ओंकार साहू ने श्रद्धालुजनों को संबोधित करते हुए कहा
ग्राम खम्हरिया की धरती आज रामभक्ति की धुनों से गूंज रही है। उन्होंने आगे कहा गोस्वामी तुलसीदास जी ने श्रीरामचरितमानस के माध्यम से समाज को भक्ति, मर्यादा और धर्म का मार्ग दिखाया। उनका जीवन और रचनाएं आज भी हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
जिला पंचायत सदस्य कविता योगेश बाबर ने कहा
तुलसीदास जी की वाणी में आत्मिक शक्ति है, जो समाज को संयम, सद्भाव और सांस्कृतिक मूल्यों की ओर अग्रसर करती है। उनके विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने उनके समय में थे।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम साहू ने अपने उद्बोधन में कहा
"तुलसीदास जी ने अपने साहित्य से भारतीय संस्कृति, आस्था और लोककल्याण की भावना को जीवित रखा। युवाओं को उनके विचारों से प्रेरणा लेकर समाज निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए।
इस अवसर पर पूरे ग्राम में भक्ति और श्रद्धा का वातावरण बना रहा। संगीतमय श्रीरामचरितमानस पाठ की मधुर स्वर लहरियों से संपूर्ण वातावरण राममय हो गया और श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।