![]() |
गांव मे महिला कमांडो सामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर लगेगा अंकुश डीएसपी मोनिका मरावी
महिला कमांडो को टॉर्च और सिटी का वितरण एक सकारात्मक कदम है
धमतरी ग्राम पंचायत कलारतराई व ग्राम विकास समिति द्वारा महिला कमांडो दल को टॉर्च और सिटी वितरित की। इस अवसर पर मुख्य रूप से डीएसपी मोनिका मरावी, अर्जुनी थाना प्रभारी चंद्रकांत शामिल हुए, सोमवार को शाम 7:00 बजे महावीर चौक इन महिला कमांडो, जो गांव में रात में गश्त करती हैं, इनको ये उपकरण इसलिए दिए गए ताकि वे रात के समय गश्त के दौरान बेहतर तरीके से काम कर सकें। इससे असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने और गांव में शांति बनाए रखने में मदद मिलेगी।
डीएसपी मोनिका मरावी ने कहा कि
महिला कमांडो को टॉर्च और सिटी का वितरण एक सकारात्मक कदम है जो न केवल उनकी सुरक्षा में मदद करेगा बल्कि इलाके में अपराधों को रोकने और शांति बनाए रखने में भी सहायक होगा।
इस अवसर पर गांव के सरपंच कुलदीप ध्रुव, उपसरपंच माधवेंद्र साहू,पूर्व जनपद सदस्य गोपाल साहू,पूर्व सरपंच लवण किशोर साहू,तरुण साहू, पंच रवि प्रकाश सेन,विष्णु साहू, मुकेश साहू,खम्मल सिन्हा डागेंद्र साहू, महिला कमांडो प्रमुख सेवती साहू सही बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।