-->

झिरिया साहू समाज में शानदार चुनाव संपन्न, कोमल साहू बने नवनिर्वाचित अध्यक्ष

 


धमतरी। दानीटोला परिक्षेत्र के झिरिया साहू समाज में समाजिक पदाधिकारियों का निर्वाचन शांतिपूर्ण और आदर्श तरीके से संपन्न हुए। समाज के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक चुनाव में भाग लेकर नए पदाधिकारियों का चयन किया। इस चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और संगठन सचिव के पदों पर जोरदार मुकाबला देखने को मिला।



 अध्यक्ष पद के लिए मुख्य मुकाबला कोमल साहू और संगम कुमार साहू के बीच हुआ। कड़े संघर्ष के बाद कोमल साहू जिन्हें 57मत प्राप्त हुआ 4 मतों से विजयी रहे, जबकि संगम कुमार साहू को 53 मत मिले। इस तरह कोमल साहू समाज के नए अध्यक्ष चुने गए।


उपाध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में थे। डॉ. उमाशंकर साहू 20, मतेश्वर साहू 37 और कोमल उर्फ अशोक साहू को 50 मत प्राप्त हुए, जिससे वह उपाध्यक्ष चुने गए। इसके अलावा, चित्ररेखा साहू उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुईं।


संगठन सचिव पद के लिए नरेंद्र साहू 52 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 18 मतों से विजयी रहे। प्रकाश साहू को 34 और रामबिलास साहू को 22 मत मिले। हुलसी साहू संगठन सचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुईं। चुनाव में 114 मतदाताओं ने भाग लिया, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संगठन सचिव मिला कर कुल 342 वोट डाले गए जिनमें से 17 वोट खारिज हुए । चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और शांतिपूर्ण रही। इस अवसर पर कई प्रमुख सदस्य मौजूद रहे, जिनमें डॉ. रामकुमार साहू, बंसीलाल साहू, मदन साहू, विमल साहू, कैलाश साहू, राजू साहू, रंजना साहू, संगम साहू, मतेश्वर साहू, कलेंद्री साहू, चोवाराम साहू, हरीश साहू, बृजेश साहू, संतोष साहू, पवन साहू और दुर्गेश साहू शामिल थे।

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने समाज के विकास और कल्याण के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया है। इस अवसर पर जिला संघ साहू संघ धमतरी द्वारा गत दिवस आयोजित तीज महोत्सव में दानीटोला की ओर से शानदार नृत्य की प्रस्तुति देने पर दानीटोला वार्ड समाज की ओर से प्रतिभागी मातृशक्तियों को साड़ी प्रदान कर सम्मानित किया गया।