महापौर रामू रोहरा ने कहा आयुष पद्धति से मिलेगा स्वस्थ समाज
धमतरी। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर नगर में जिला स्तरीय आयुष मेगा हेल्थ कैंप एवं आयुष राष्ट्रीय कार्यक्रम सुप्रजा गतिविधियों का प्रदर्शन बड़े ही उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। यह आयोजन राधा कृष्ण भवन महालक्ष्मी ग्रीन्स में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में नगर पालिक निगम धमतरी के महापौर रामू रोहरा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। अपने संबोधन में महापौर ने कहा कि
आयुष पद्धति हमारे देश की धरोहर है। यह केवल उपचार ही नहीं बल्कि जीवनशैली में संतुलन और प्राकृतिक ऊर्जा को बढ़ावा देती है। ऐसे शिविरों से जनता में जागरूकता बढ़ेगी और स्वस्थ समाज का निर्माण होगा।”
महापौर ने इस अवसर पर आयुष विभाग के लिए आवश्यक सामग्री हेतु 5 लाख रुपये की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि इससे विभाग की सुविधाएँ सुदृढ़ होंगी और नागरिकों को और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ मिलेंगी।
उन्होंने विशेष रूप से सुप्रजा कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी है और आने वाली पीढ़ियों को सशक्त बनाने का माध्यम बनेगा।
इस अवसर पर नगर निगम की सभापति कौशल्या देवांगन, विजय मोटवानी, नीलेश लूनिया, विभा चंद्राकर, हेमंत बंजारे , चंद्रभागा साहू, संतोष सोनकर, आशा लोधी एवं महेंद्र खंडेलवाल गोपाल साहू सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्यकर्मी और नागरिक उपस्थित रहे।
कैंप में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच, योग-प्रदर्शन तथा औषधीय पौधों की प्रदर्शनी भी आकर्षण का केंद्र रही।
