-->

शिक्षक सृजनकर्ता हैं, जो विद्यार्थियों को गढ़ते हैं : महापौर रामू रोहरा जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में हुए शामिल

 


धमतरी। सामुदायिक भवन में आज जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं भारत के द्वितीय राष्ट्रपति, महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी, विशिष्ट अतिथि के रूप में धमतरी नगर पालिक निगम के महापौर रामू रोहरा, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद, जिलाधीश अभिनाश मिश्रा, जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस, महेंद्र पंडित, राकेश साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।

महापौर रामू रोहरा ने अपने संबोधन में कहा कि “शिक्षक सृजनकर्ता हैं, जो अपनी मेहनत, समर्पण और ज्ञान से विद्यार्थियों के भविष्य को गढ़ते हैं। मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों के जीवन में एक शिक्षक की अहम भूमिका रही है। शिक्षक दिवस केवल एक दिन का उत्सव नहीं होना चाहिए, बल्कि हमें पूरे वर्ष गुरूजनों का सम्मान करना चाहिए।

कार्यक्रम में जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को शाल-श्रीफल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में गौकरण साहू, कौशल्या देवांगन, मोनिका देवांगन, धनेश्वरी साहू, विभा चंद्राकर, आशा लोधी सहित बड़ी संख्या में शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता एवं विद्यार्थी मौजूद रहे