![]() |
रायपुर से चिट्टा लाने वाले तीन तस्कर पूर्व में पकड़े जा चुके - मोबाइल डाटा से खुला नेटवर्क का राज
नाकेबंदी एवं सतत् कार्यवाही से एक-एक कर गिरोह के सभी आरोपी सलाखों के पीछे
घटना का विवरण:
धमतरी पुलिस चौकी बिरेझर दिनांक 05.08.2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुरूद निवासी अमन चंद्राकर एवं दुष्यंत चंद्राकर रायपुर से बाइक में हेरोइन (चिट्टा) लेकर लौट रहे हैं।
बिरेझर पुलिस ने ग्राम बिरेझर, NH-30 पर चंद्राकर हार्डवेयर दुकान के पास नाकेबंदी की और तीनों आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार किया था।
तीनों आरोपियों से जप्त की गई थी सामान :
बरामद हेरोइन - 4.85 ग्राम (कीमत लगभग 39,000/-रूपये)
अन्य संपत्ति सहित कुल जब्ती 91,500/- रूपये से अधिक
डीलिंग व नेटवर्क का हुआ था खुलासा:
गिरफ्तारी के बाद मोबाइल डाटा और पूछताछ से पता चला कि इन आरोपियों के तार अभिनय तिवारी उर्फ लवली से जुड़े हैं।
गिरफ्तार आरोपी:
लवली उर्फ अभिनय तिवारी, पिता विद्यासागर तिवारी, उम्र 35 वर्ष
निवासी आमातालाब रोड, गौरा चौरा के पास, धमतरी
आरोपी से पूछताछ में अपराध स्वीकार किया गया।
विधिक कार्यवाही:
अपराध क्रमांक: 196/2025
धारा: 21(क), 29 NDPS Act
आरोपी लवली उर्फ अभिनय तिवारी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में पेश कर जेल भेजा गया है।
पूर्व में गिरफ्तार तीनों आरोपी न्यायिक रिमांड पर जेल जा चुके हैं।
आरोपी लवली के विरुद्ध पहले से भी NDPS एक्ट के तहत अपराध दर्ज (अप.क्र.85/25, थाना सिटी कोतवाली, दिनांक 26.03.2025) है।
पूर्व में गिरफ्तार आरोपी:
(01) अमन चंद्राकर, उम्र 27 वर्ष, सरोजनी चौक, कुरूद
(02)दुष्यंत चंद्राकर उर्फ सोनू, उम्र 26 वर्ष, ग्राम भोथली, कुरूद
(03)मेहुल उर्फ अणांक चंद्राकर, उम्र 26 वर्ष, सांधा चौक, कुरूद
धमतरी पुलिस की अपील:
धमतरी पुलिस नागरिकों से पुनः अपील करती है कि नशे के खिलाफ जंग में पुलिस का साथ दें।
किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या नशीले पदार्थ की सूचना तुरंत नजदीकी थाना अथवा पुलिस कंट्रोल रूम को दें।
