![]() |
बी.सी.एस. शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धमतरी में आयोजित एनसीसी पूर्व छात्र सम्मेलन Alumni Meet हर्षोल्लास से संपन्न, रंजना साहू हुई शामिल
![]() |
धमतरी- बी.सी.एस. शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धमतरी के राष्ट्रीय कैडेट कोर NCC इकाई द्वारा एक भव्य एवं गरिमामय एनसीसी पूर्व छात्र सम्मेलन Alumni Meet का आयोजन किया गया, जो हर्षोल्लास एवं भावनात्मक मिलन का प्रतीक बन गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक
![]() |
रंजना डीपेंद्र साहू ने शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में महाविद्यालय के प्रति अपने गहरे जुड़ाव एवं एनसीसी में बिताए गए छात्र जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि, एनसीसी ने मुझे अनुशासन, नेतृत्व व राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत किया, जिसने मेरे राजनीतिक जीवन की नींव रखी। आज इस मंच पर अपने पुराने साथियों व प्रशिक्षकों से मिलना मेरे लिए अत्यंत भावुक एवं गर्व का क्षण है। साहू ने आयोजन की सराहना करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य, कार्यक्रम अधिकारी एवं उनकी पूरी टीम को इस सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद प्रेषित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल बीते दिनों की स्मृतियों को जीवंत करते हैं, बल्कि युवा पीढ़ी को प्रेरणा भी प्रदान करते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य, एनसीसी अधिकारी, पूर्व कैडेट्स, वर्तमान कैडेट्स एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और भी बढ़ा दिया।


