-->

महालक्ष्मी इनक्लेव में महापौर ने की पूजा-अर्चना

 

भारत त्योहारों का देश है : रामू रोहरा


धमतरी। अनंत चौदस के अवसर पर नगर पालिक निगम धमतरी के महापौर  रामू रोहरा महालक्ष्मी इनक्लेव पहुँचे। यहाँ उन्होंने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर नगरवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।


महापौर ने कहा कि भारत त्योहारों का देश है, जहाँ एक के बाद एक पर्व आते हैं। गणेशोत्सव के बाद अब नवरात्रि का आगमन होगा। ये पर्व हमें आपसी भाईचारे और एकता की डोर में बाँधते हैं। सनातन धर्म का मूल भाव है ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः’।


 रोहरा ने कॉलोनीवासियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि महालक्ष्मी इनक्लेव की विशेषता है कि यहाँ हर पर्व उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।


कार्यक्रम में रीतू शर्मा राखी रायचुरा, काया चावला, पायल पांडे, सिल्की जैन, आकाश कटारिया, हरेश खटवानी, अजय सिंघल, विनोद पांडेय, रवि पांडेय, योगेश रायचुरा सहित बड़ी संख्या में कॉलोनीवासी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर पार्षद पिंटू यादव, कुलेश सोनी और गोपाल साहू भी मौजू

द रहे।