![]() |
धमतरी, 27 अक्टूबर 2025/ छत्तीसगढ़ शासन के समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत जिले के हितग्राहियों का तीर्थयात्रा दल आज हर्षोल्लास के साथ रवाना हुआ। यह दल 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक प्रयाग, काशी विश्वनाथ एवं हनुमान मंदिर के दर्शन करेंगे ।
धमतरी नगर पालिका निगम के महापौर रामू रोहरा ने तीर्थयात्रियों को हरी झंडी दिखाकर शुभकामनाओं सहित रवाना किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि अधिकारीगण एवं यात्रियों के परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
महापौर रामू रोहरा ने में कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना प्रदेश सरकार की एक संवेदनशील एवं जनकल्याणकारी पहल है, जिसके माध्यम से हमारे वरिष्ठ नागरिकों को जीवन में आध्यात्मिक शांति एवं आस्था की ऊर्जा प्राप्त करने का अवसर मिल रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में यह योजना लोगों के मन में धार्मिक और सांस्कृतिक एकता की भावना को मजबूत कर रही है।उन्होंने सभी यात्रियों के सुखद, सुरक्षित एवं मंगलमय यात्रा की कामना की।जिले के विभिन्न जनपद पंचायतों एवं नगरीय निकायों से कुल 265 हितग्राही इस तीर्थयात्रा में सम्मिलित हुए हैं | जिले की चार जनपद पंचायतों धमतरी से 49 यात्री,कुरूद से 52 यात्री,मगरलोड से 49 और जनपद पंचायत नगरी से 49 यात्री शामिल है । इसी प्रकार जिले की छह नगरीय निकायों नगर पालिका निगम धमतरी से 21 यात्री,नगर पंचायत कुरूद से 9 यात्री, मगरलोड से 9 यात्री, नगरी से 9 यात्री,आमदी से 9 यात्री और नगर पंचायत भखारा से 9 यात्री गए है ।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों एवं इच्छुक श्रद्धालुओं को देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा हेतु निःशुल्क सुविधा प्रदान की जा रही है। यह योजना श्रद्धालुओं को न केवल धार्मिक अनुभव प्रदान कर रही है, बल्कि सामाजिक सौहार्द एवं सांस्कृतिक चेतना को भी सशक्त बना रही है।
