![]() |
धमतरी छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा-2024 की समेकित मेरिट सूची जारी कर दी गई है, जिसमें धमतरी जिले के अनंत गुप्ता ने 26वीं रैंक प्राप्त कर जिले एवं शहर का गौरव बढ़ाया है। परिणाम जारी होने के उपरांत अनंत गुप्ता ने आज शाम कलेक्टर अबिनाश मिश्रा से सौजन्य भेंट की। कलेक्टर मिश्रा ने उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान कलेक्टर मिश्रा ने अनंत से परीक्षा की तैयारी की प्रक्रिया, अध्ययन पद्धति तथा पारिवारिक सहयोग के विषय में जानकारी ली। अनंत गुप्ता ने बताया कि उन्होंने किसी भी कोचिंग संस्थान के बिना, पूरी तरह स्वध्ययन के आधार पर तैयारी की।
उन्होंने धमतरी के मेनोनाइट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्कूली शिक्षा तथा भिलाई से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूर्ण की। इसके बाद उन्होंने नियमित 10 से 12 घंटे अध्ययन कर पीएससी की तैयारी की और दूसरे प्रयास में सफलता प्राप्त की। वर्तमान में वे यूपीएससी की तैयारी भी कर रहे हैं।
कलेक्टर मिश्रा ने अनंत को आगे की उच्च स्तरीय परीक्षाओं हेतु आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर अनंत के पिता राजेंद्र गुप्ता और चाचा रामकुमार गुप्ता भी उपस्थित थे।
