-->

शीर्षक: धमतरी पीजी कॉलेज में 77वां एनसीसी दिवस समारोह का भव्य आयोजन, देशभक्ति और शौर्य का प्रदर्शन; महापौर रामू रोहरा रहे मुख्य अतिथि



 धमतरी (छत्तीसगढ़)। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धमतरी में सोमवार को 77वां एनसीसी दिवस समारोह बड़े ही उत्साह और देशभक्ति के माहौल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में धमतरी के महापौर, श्री रामू रोहरा, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

 शौर्य और अनुशासन का प्रदर्शन

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि महापौर रोहरा को गार्ड ऑफ ऑनर (Salute) के साथ किया गया। इसके उपरांत, मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया और समस्त एनसीसी कैडेट्स द्वारा शानदार मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। महापौर ने सभी कैडेट्स को देश और समाज के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई।

कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित इस समारोह में एनसीसी कैडेट्स ने अपने सैन्य प्रशिक्षण और देशभक्ति का अद्भुत प्रदर्शन किया। मुख्य आकर्षण 'सेक्शन अटैक' का प्रदर्शन रहा, जिसमें कैडेट्स ने दुश्मन के हमले का रूपांतरण प्रस्तुत किया। उन्होंने दुश्मन से लड़ने और अपने साथियों की सुरक्षा करने जैसे महत्वपूर्ण सैन्य पहलुओं का सजीव चित्रण किया, जिससे उपस्थित सभी लोग रोमांचित हो उठे।

"इस अवसर पर, मुख्य अतिथि महापौर रामू रोहरा ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि, 'एनसीसी हमें अनुशासन, राष्ट्रप्रेम और निस्वार्थ सेवा का पाठ पढ़ाती है। यह सिर्फ सैन्य प्रशिक्षण नहीं, बल्कि देश के जिम्मेदार नागरिक बनने की पाठशाला है।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं कैडेट्स के सेक्शन अटैक और मार्च पास्ट के शानदार प्रदर्शन की सराहना करता हूँ। आप सभी देश के भविष्य हैं और मुझे विश्वास है कि आप हर क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करेंगे।'

सांस्कृतिक कार्यक्रम

शौर्य प्रदर्शन के साथ-साथ, छात्रों ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत गीत और नृत्य कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी कला एवं सांस्कृतिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार पाठक, समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में एनसीसी के कैडेट्स उपस्थित रहे। प्राचार्य ने सभी कैडेट्स को एनसीसी के मूल सिद्धांतों - एकता और अनुशासन - पर चलते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित

 किया।