-->

इंफिनिटी सोलर का हुआ शुभारंभ, महापौर रामू रोहरा बोले हर घर रोशन, हर घर सोलर ऊर्जा की ओर कदम


धमतरी। प्रधानमंत्री सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आज धमतरी शहर में ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल हुई। महापौर रामू रोहरा ने इंफिनिटी सोलर के शो-रूम का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया।

उद्घाटन कार्यक्रम राम रमा अट्टालिका कॉम्प्लेक्स, शॉप नंबर-01, जिला सहकारी कॉपरेटिव बैंक के सामने आयोजित हुआ, जहाँ नागरिकों और ग्राहकों की उपस्थिति विशेष रही।

इस अवसर पर महापौर रोहरा ने कहा कि पीएम सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना देश के हर परिवार को बिजली के बोझ से मुक्त करने का संकल्प है। सोलर ऊर्जा स्वच्छ, सस्ती और भविष्य को सुरक्षित रखने वाली ऊर्जा है। इंफिनिटी सोलर जैसे संस्थान शहर को हर घर सोलर की दिशा में आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि धमतरी को ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए नगर निगम हर संभव सहयोग करेगा, जिससे आम नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले।

इंफिनिटी सोलर के संचालक प्रमोद पांडे ने बताया कि वे ग्राहकों को योजना से संबंधित मार्गदर्शन, इंस्टॉलेशन, सब्सिडी प्रक्रिया और संपूर्ण तकनीकी सहायता उपलब्ध कराएंगे, ताकि प्रत्येक परिवार इस योजना से लाभान्वित हो सके।

कार्यक्रम का समापन नागरिकों के बीच सौर ऊर्जा संबंधी जानकारी और जागरूकता सामग्री वितरण के साथ किया गया