![]() |
होनहार प्रतिभावान युवा ने शहर के लिए निर्मित किया गौरवशाली क्षण -: विजय मोटवानी
धमतरी-: लोक सेवा आयोग की परीक्षा में शहर के प्रतिभावान छात्र अनंत गुप्ता द्वारा 26 वां रैंक हासिल किए जाने पर नगर निगम के लोक निर्माण विभाग सभापति विजय मोटवानी तथा पूर्व अध्यक्ष स्पीकर राजेंद्र शर्मा उनके निवास पर पहुंचकर उन्हें शाल श्रीफल से सम्मानित करते हुए इस चयन को शहर वासियों के साथ-साथ क्षेत्र वासियों के लिए एक गौरवशाली क्षण निर्मित करने वाला बताया मोटवानी ने कहा है कि समाज के विभिन्न क्षेत्र में अपने बल पर पहचान बनाने वालों की क्षेत्र में कोई कमी नहीं है आवश्यकता है इन प्रतिभागियों को प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित करने की जिसके लिए नगर निगम की ओर से हम सब हमेशा हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए तैयार है गौरतलब है कि अनंत गुप्ता गणेश चौक निवासी राजेंद्र गुप्ता के सुपुत्र हैं तथा उन्होंने इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उच्च शिक्षा हासिल की है वे शुरू से मेधावी छात्र के रूप में एक अलग ही पहचान शैक्षणिक धरातल पर अपनी बनाई है उनके चयन होने से आगामी प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शक की भूमिका में प्रेरणादायी होंगे।
