![]() |
धान खरीदी, मतदाता पुनरीक्षण और विकास योजनाओं की कलेक्टर ने की व्यापक समीक्षा
धमतरी कलेक्टर अबिनाश मिश्रा की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिले में चल रहे विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।
![]() |
कलेक्टर ने चालू खरीफ विपणन वर्ष में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की प्रगति की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को खरीदी व्यवस्था को और अधिक सुव्यवस्थित एवं पारदर्शी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अवैध धान भंडारण एवं परिवहन पर सख्ती से निगरानी रखने और आवश्यकतानुसार त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।
उन्होंने समिति स्तर पर नोडल अधिकारियों द्वारा टीओ, डीओ तथा अन्य प्रक्रियाओं के भौतिक सत्यापन पर विशेष जोर दिया। बैठक में बारदाना उपलब्धता की समीक्षा करते हुए आवश्यक संसाधनों की पूर्ति पर भी निर्देश दिए। साथ ही सभी एसडीएम को रकबा समर्पण कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण करने तथा जिले के राइस मिलों का भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश दिए।
मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2026 के प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने एआरओ से कहा कि जहां एसआईआर प्रतिशत कम है, वहां तकनीकी दक्षता की आवश्यकता वाले क्षेत्रों की पहचान कर संबंधित बीएलओ को निपुण जनों का सहयोग उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने जिले में एसआईआर कार्य की सराहना करते हुए सभी बीएलओ को और अधिक तेजी से कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में शतदृप्रतिशत उपलब्धि हासिल करने वाले 19 बीएलओ को कलेक्टर मिश्रा द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
बैठक में विभागवार पीएम आवास, छात्रावास, छात्रवृत्ति, कृषि, उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास आदि विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग को अपार आईडी निर्माण कार्य में गति लाने के निर्देश भी दिए।बैठक में अपर कलेक्टर रीता यादव सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

