-->

छत्तीसगढ़ के प्रतिभाएं दिल्ली में सम्मानित-बधाईयां

 धमतरी/भारतीय दलित साहित्य अकादमी का 41 वां राष्ट्रीय दलित साहित्यकार सम्मेलन 12 दिसम्बर 2025 को पंचशील आश्रम, झडौदा (बुराड़ी) दिल्ली-84 में आयोजित किया गया। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के इस महासम्मेलन में देश के अलावा विदेशों के दलितोत्थान में जुडे़ साहित्यकार, पत्रकार, लेखक, सम्पादक, लोक कलाकार व सामाजिक कार्यकर्ता आदि भाग लेेकर दलितोत्थान संबंधी विषयों पर विचार-विमर्श किया। इस सम्मेलन में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय डाॅ.सत्यनारायण जटिया मुख्य अतिथि थे। जबकि पूर्व केन्द्रीय मंत्री व बाबा साहब डाॅ.अम्बेडकर के परम शिष्य संघप्रिय गौतम ने अध्यक्षता की। हरियाणा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डाॅ.एम.एल.रंगा, रिटायर्ड कर्नल डाॅ.करम ंिसह, विद्धान साहित्यकार व्दय प्रो.(डाॅ.) श्यौराज सिंह बेचैन, प्रो.कालीचरन स्नेही, पूर्व मंत्री महाराष्ट्र बबन राव घोलप आदि ने विशिष्ट अतिथि के रूप में सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन तीरथ तोंगड़िया व डाॅ.सुरेन्द्र कुमार सेलवाल ने किया। उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर भारतीय दलित साहित्य अकादमी के छत्तीसगढ़ प्रदेश  अध्यक्ष जी.आर.बंजारे ‘‘ज्वाला’’ को साहित्य, पत्रकारिता और समाज सेवा में उनकी विशिष्टता, जागरूकता और समर्पण के लिए प्रोफेसर’ की मानद् उपाधि से अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.सोहन पाल सुमनाक्षर के व्दारा सम्मानित किया गया। मूल निवासी बहुजन समाज में जन्में संतो, गुरूआंे व महापुरूषों की सुनहरी यादों में साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं वैचारिक मंचीय कार्यक्रमों के माध्यम से संलग्न जी.आर.बंजारे ‘‘ज्वाला’’ सन् 1984 से सक्रिय हैं। सामाजिक परिवर्तन के लिए साप्ताहिक छत्तीसगढ़ साथी नामक समाचार पत्र का प्रकाशन कर रहे हैं। वे अपनी इस उपलब्धि को मूल निवासी बहुजन समाज के कर्मठ समाजवीरों व शुभचिंतकांे को समर्पित किया है। सम्मेलन के इस शुभावसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के 40 विशिष्ट प्रतिभाओं को शैक्षणिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक व समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए भगवान बुद्ध नेशनल फेलोशिप अवार्ड, महात्मा ज्योतिबा फुले नेशनल फेलोशिप अवार्ड, वीरांगना सावित्री बाई फुले नेशनल फेलोशिप अवार्ड एवं बाबा साहब डाॅ.अम्बेडकर नेशनल फेलोशिप अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य के विभूतियों को राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में सम्मानित किये जाने पर श्रीमती सुशीला देवी वाल्मीकि, पे्रम सायमन, प्रो.के.मुरारी दास, सुंदर दास मानिकपुरी, श्रीमती राधारमणी मानिकपुरी, सैय्यद जफर अली हाशमी, रवि खरे, प्रेम नजीर, जे.आर.सोनवानी, मोहम्मद अय्युब खान, का.शिखा दास, भागेश्वर पात्र, सुरेश ठाकुर, जितेन्द्र गढ़वी, सुनील शर्मा, गोपाल कामडे़, जवाहर शर्मा, मुकेश सोनी आदि लोगों ने बधाई एवं शुभकामना दी है।