![]() |
जिला प्रशासन और जगती फाउंडेशन की संयुक्त पहल वनांचल क्षेत्र नगरी और सिंगपुर की महिलाओं और बालिकाओं को स्वास्थ्य लाभ देने एक दिवसीय हेल्थ कैंप किया जाएगा आयोजित : कलेक्टर
![]() |
धमतरी /जिला प्रशासन धमतरी और जगती फाउंडेशन (Jagathi Foundation) के संयुक्त तत्वावधान में शिव सिंह वर्मा आदर्श शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज बालिकाओं के स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण तथा महिलाओं से जुड़े गंभीर स्वास्थ्य मुद्दों-जैसे हृदय रोग, सर्वाइकल कैंसर और स्तन कैंसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कहा कि जिला प्रशासन और जगती फाउन्डेशन मिलकर जिले में महिलाओं और बालिकाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा तथा पर्यवरण पर काम करेंगे। कलेक्टर ने बताया कि बालिकाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिले के चार स्कूलों का चयन किया गया है, जहाँ जगती फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य एवं शिक्षा से जुड़े विशेष कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे।
कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि जगती फाउन्डेशन आधुनिक समय की मांग अनुरूप आवश्यक गतिविधियों को जगती फाउन्डेशन के जरिये और अधिक बेहतर ढंग से पहुंचाया जायेगा। उन्होंने कहा कि वनांचल क्षेत्रों नगरी और सिंगपुर में भी एक दिवसीय हेल्थ कैंप आयोजित किया जाएगा, ताकि दूरस्थ क्षेत्रों की महिलाओं और बालिकाओं को भी आवश्यक स्वास्थ्य लाभ मिल सके। इस अवसर पर पर्यावरण-अनुकूल सैनिटरी पैडों का वितरणः स्वच्छता के साथ पर्यावरण संरक्षण को जोड़ते हुए फाउंडेशन ने 1,100 बांस आधारित बायोडिग्रेडेबल सैनिटरी पैड वितरित किए। यह पहल मासिक धर्म स्वच्छता को बढ़ावा देने के साथ ही प्लास्टिक-मुक्त और पर्यावरण-अनुकूल जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करती है।
विशेष सत्र में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनिका ढिल्लों ने स्तन स्व-परीक्षण (Breast Self exam), सर्वाइकल कैंसर की नियमित स्क्रीनिंग, एचपीवी वैक्सीन की उपयोगिता और मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन जैसे विषयों पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया। यह संवादात्मक सत्र बालिकाओं में झिझक तोड़ते हुए उन्हें प्रश्न पूछने और खुलकर चर्चा करने के लिए प्रेरित करता रहा। उन्होंने बालिकाओं को उम्र के साथ होने वाले शारीरिक एवं जनन स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान कीं। साथ ही किशोरियों को स्तन कैंसर एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के लक्षण, रोकथाम, एवं नियमित जांच के महत्व पर सरल और वैज्ञानिक जानकारी दी। इस अवसर पर स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में बड़ा कदमः जगती फाउंडेशन ने Care Hospitals से रायपुर के सुकुमार दाश, मार्केटिंग विभागाध्यक्ष, केयर हॉस्पिटल्स डॉ. गिरीश अग्रवाल, वरिष्ठ पल्मोनोलॉजिस्ट ने दम, टीबी, फेफड़ों का संक्रमण, ब्रोंकाइटिस, निमोनिया और साँस लेने में परेशानी के संबंध में और सावधानी बरतने की जानकारी दी।
छत्तीसगढ़ में नया स्वास्थ्य मॉडल स्थापित करने की दिशा में जगती फाउंडेशन की संस्थापक दुर्गा कल्याणी, सह-संस्थापक अबू बेकर और परियोजना समन्वयक सुश्री श्रावणी ने छत्तीसगढ़ में महिलाओं के स्वास्थ्य एवं शिक्षा को नई ऊर्जा प्रदान करने के उद्देश्य से धमतरी में फाउंडेशन की औपचारिक शुरुआत को सफल बनाया। केयर हॉस्पिटल्स और जगती फाउंडेशन की साझेदारी ने धमतरी को महिलाओं के स्वास्थ्य संवर्धन के क्षेत्र में एक उदाहरण के रूप में स्थापित करने की दिशा दिखाई है। यह पहल धमतरी जिले में बालिकाओं और महिलाओं के लिए दीर्घकालिक स्वास्थ्य सुरक्षा और जागरूकता का मजबूत आधार तैयार करती है।
तेजस्विनी और प्रेरणा परियोजना की महत्वपूर्ण भूमिका
जगती फाउंडेशन की दो प्रमुख पहलें-तेजस्विनी और प्रेरणा देशभर में महिलाओं के स्वास्थ्य और सम्मान को बढ़ावा देने पर केंद्रित हैं। इन्हीं परियोजनाओं के अंतर्गत यह जागरूकता अभियान आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य है-महिलाओं में कैंसर संबंधी जोखिमों पर समय रहते जागरूकता, निवारक स्वास्थ्य देखभाल की जानकारी के साथ सुरक्षित एवं स्थायी मासिक धर्म स्वच्छता प्रथाओं को बढ़ावा।

