धमतरी। जिला युवा कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को राजीव भवन, धमतरी में संपन्न हुई। बैठक में संगठन की मजबूती, आगामी कार्यक्रमों तथा जिले से जुड़े विभिन्न ज्वलंत जनसमस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस को जमीनी स्तर पर और अधिक सक्रिय बनाने, युवाओं को संगठन से जोड़ने, तथा आम जनता से जुड़े मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही केंद्र एवं राज्य सरकार की नीतियों के कारण युवाओं, किसानों और आम नागरिकों को हो रही समस्याओं पर भी चर्चा की गई।इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश सह-प्रभारी युवा कांग्रेस मोनिका मंडरे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा कांग्रेस संगठन की रीढ़ है और आने वाले समय में युवाओं की भूमिका और भी निर्णायक होगी। उन्होंने संगठनात्मक एकता, अनुशासन और निरंतर जनसंपर्क पर विशेष जोर दिया। बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष तारिणी चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा जनता की आवाज़ बनकर खड़ी रही है और युवा कांग्रेस को चाहिए कि वह जनहित के मुद्दों को मजबूती से उठाए। वहीं जिला प्रभारी उमेश डोंगरे ने संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा करते हुए आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी ने सभी अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि युवा कांग्रेस आने वाले समय में जिले के हर मुद्दे पर मुखर होकर जनता के साथ खड़ी रहेगी।बैठक में प्रदेश प्रवक्ता राकेश मौर्य,प्रवीण साहू, गीतराम सिन्हा,कुलेश्वर देवांगन,प्रदेश सचिव उदित साहू,उपाध्यक्ष कृष्णा मरकाम,विजेन्द्र रामटेके,लोकेन्द्र सिन्हा,रिषभ ठाकुर, वतांजली गोस्वामी,पुखराज साहू,यश राजपूत,यश दुबे,तोगेश साहू,तोमेश साहू,विशु देवांगन,देवव्रत साहू,अविनाश वाल्मीकि,आशुतोष खरे,हेम साहू,राज देवांगन,अजय सिन्हा,अविनाश,समेत बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
