-->

धमतरी। देवांगन कल्याण समाज द्वारा हटकेशर एवं सुभाष नगर में आयोजित मां परमेश्वरी महोत्सव में नगर निगम धमतरी के महापौर रामू रोहरा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।


आयोजन स्थल पर पहुंचते ही समाजजनों ने गगनभेदी नारों और उत्साहपूर्ण माहौल के बीच महापौर का भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर रोहरा ने स्पष्ट, बेबाक और दृढ़ शब्दों में कहा कि देवांगन समाज परिश्रम, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी का जीवंत उदाहरण रहा है और शहर के विकास में इसकी भूमिका सदैव अग्रणी रही है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि समाज पूरी ताकत के साथ संगठित होकर अपने हक, सम्मान और अधिकारों के लिए खड़ा हो।महापौर ने दो टूक कहा कि नगर निगम धमतरी में विकास सिर्फ भाषणों और कागजों तक सीमित नहीं है, बल्कि हर गली, हर मोहल्ले में ज़मीन पर दिखाई दे रहा है। शिक्षा, सड़क, पेयजल, स्वच्छता, आवास और गरीब कल्याण जैसे मूलभूत विषयों पर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो लोग केवल राजनीति करते हैं, जनता उन्हें पहले भी जवाब दे चुकी है और आगे भी देती रहेगी। रोहरा ने कहा कि नगर निगम की प्रत्येक योजना समाज के अंतिम व्यक्ति को केंद्र में रखकर बनाई जा रही है। देवांगन समाज सहित शहर के सभी समाजों को समान विकास, सम्मान और अवसर देना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसके लिए वे पूरी राजनीतिक इच्छाशक्ति के साथ प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने आगे कहा कि राजनीति सत्ता का खेल नहीं, बल्कि समाज को सशक्त करने का माध्यम है। जो नेतृत्व जनता के बीच रहकर काम करता है, वही जनता के भरोसे पर खरा उतरता है। महोत्सव के दौरान निकाली गई शोभायात्रा, विधिवत पूजन-अर्चना एवं रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने धार्मिक आस्था के साथ सामाजिक एकता का सशक्त संदेश दिया। समापन अवसर पर महापौर रोहरा ने सभी नागरिकों को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और देवांगन समाज की एकजुटता, संगठन शक्ति और सामाजिक योगदान की खुले मंच से सराहना की।