![]() |
लोकेश भाई के हादसे के बाद रामू भैया बगैर बुलाए सिर्फ खबर सुनकर उनकी मदद के लिए आए और उम्मीद से ज्यादा उनकी मदद कर रहे है आगे भी करेंगे
एक अंजान इंसान दूसरे अंजान की इतनी मदद कर रहा है ये उनका बड़प्पन ही है चाहते तो फोटो खींचाकर लौट जाते
अब इसे राजनीतिक चश्मे से देखे तो लोकेश भाई की मदद से उन्हें अगले किसी भी चुनाव में लोकेश भाई के घर का दो चार वोट ही मिलेगा इससे तो उनका कोई फायदा नहीं होने वाला।
वाकई ये उनका बड़ा दिल और हमदर्दी है
जो धमतरी से लेकर रायपुर तक वह लोकेश भाई और उनके इलाज पर बराबर नजर रख रहे है
आज के जमाने में इतना तो कोई भी नहीं करता