![]() |
धमतरी / रुद्री स्थित विधायक कार्यालय में आज मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत कार्यरत रसोइयों एवं सहायिकाओं ने विधायक ओंकार साहू से भेंट कर अपने मासिक वेतन में वृद्धि की मांग रखी।
![]() |
विधायक साहू ने बहनों की समस्याओ को गंभीरता से सुनते हुए उनके अमूल्य सेवा और मेहनत की सराहना की और उनकी मांगों को तत्काल मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर प्रेषित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री से शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेने का निवेदन भी किया।
![]() |
इस आत्मीय भेंट के दौरान रसोइयों और सहायिकाओं ने विधायक साहू को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए राखी बाँधी। बहनों के इस स्नेह और विश्वास को विधायक ने अमूल्य आशीर्वाद बताया।
विधायक ओंकार साहू ने कहा कि “हमारी बहनें प्रदेश की सेवा में दिन-रात मेहनत कर रही हैं। उनका सम्मान और अधिकार सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है। राज्य सरकार से मांग की गई है कि उनके मानदेय में शीघ्र वृद्धि हो।
उन्होंने अंत में सभी बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महिलाओं के हक और सम्मान की रक्षा के लिए हम सदैव प्रतिबद्ध हैं।