![]() |
एसपी .धमतरी के निर्देशन में भखारा पुलिस के प्रयास व तकनीकी साक्ष्य से मिली सफलता - आग लगाकर ताला तोड़कर की गई चोरी का खुलासा
घटना का विवरण :
प्रार्थी कृष्णकांत साहू,निवासी भैसबोड़, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी मोबाइल दुकान, ग्राम सिलीडीह, जिसे वह प्रतिदिन सुबह 09:00 बजे खोलता और शाम 07:30 बजे बंद करता था, में चोरी हो गई।
दिनांक 21.11.2025 को सुबह लगभग 06:00 बजे, पास की होटल के संचालक खिलेन्द्र देवांगन द्वारा सूचना दी गई कि दुकान का ताला टूटा है और शटर पर आग लगाने का काला निशान है।
प्रार्थी मौके पर पहुंचा तो पाया कि- शटर का ताला टूटा हुआ था,
आग लगाने का निशान स्पष्ट दिख रहा था,
दुकान के अंदर से 04 कीपैड मोबाइल (आई-टेल), 01 जियो भारत मोबाइल, 01 रेडमी 14C 5G एंड्रॉइड मोबाइल तथा 27 नग कॉम्बो, कुल 29,650/- रुपये का सामान चोरी कर लिया गया था।
जिसकी रिपोर्ट पर थाना तत्काल भखारा में अपराध क्रमांक 141/25 धारा 331(4), 305 बीएनएस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई।
पुलिस की जांच एवं सफलता :
जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर सूचना एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने संदेही आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
आरोपियों ने अपने मेमोरण्डम कथन में स्वीकार किया कि -
तीनों (दो आरोपी एवं एक विधि संघर्षरत बालक) पैदल सिलीडीह पहुंचे,
दुकान के ताले में पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया,
आग से ताला न खुलने पर पत्थर से तोड़कर अंदर प्रवेश किया,मोबाइल और कॉम्बो पैक चोरी कर ले गए।
बरामदगी :
पुलिस ने विधिवत कार्यवाही करते हुए निम्नलिखित सामान बरामद किया -
आरोपी 01 – ठाकुर राम पाल से
02 नग कीपैड मोबाइल
आरोपी 02 - अनिरुद्ध निषाद से
01 नग कीपैड मोबाइल
11 नग कॉम्बो
विधि से संघर्षरत बालक से
01 नग कीपैड मोबाइल
01 नग एंड्रॉइड रेडमी मोबाइल
16 नग कॉम्बो
कुल जप्ती : 04 कीपैड मोबाइल, 01 जियो भारत मोबाइल, 01 रेडमी एंड्रॉइड मोबाइल एवं 27 नग कॉम्बो
दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
आरोपीगण का नाम
(01) ठाकुर राम पाल पिता मिलाप राम पाल उम्र 28 वर्ष सा० जरवायडीह चौकी बिरेझर थाना कुरूद जिला धमतरी
(छ.ग.)
(02) अनिरूद्ध निषाद पिता संतोष निषाद उम्र 19 वर्ष सा० जरवायडीह चौकी बिरेझर थाना कुरूद जिला धमतरी (छ.ग.)
एवं विधि से संघर्षरत बालक को सामाजिक पृष्ठभूमि तैयार कर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
धमतरी पुलिस आम जनता से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण हेतु पुलिस सतत कार्यरत है।
