![]() |
कुरुद पुलिस के अथक प्रयास,तकनीकी साक्ष्य एवं सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरी का माल हुआ बरामद
संक्षिप्त विवरण :
प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट किया गया कि किसी अज्ञात चोर ने ढाबा के पीछे का शटर उठाकर काउंटर में रखी नकदी 1500/- रुपये, 20 पैकेट सिगरेट (कीमत लगभग 1500/- रुपये) तथा 03 पैकेट गुटखा (कीमत लगभग 400/- रुपये) कुल 3400/- रुपये का सामान चोरी कर लिया। रिपोर्ट पर थाना कुरूद द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराध क्रमांक 313/25, धारा 331(4), 305, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।
जांच के दौरान पुलिस ने घटना स्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया, गवाहों के कथन दर्ज किए तथा तकनीकी साक्ष्य एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण किया। फुटेज के आधार पर दो संदेहियों की पहचान होने पर पुलिस ने
सागर उर्फ बब्बन ध्रुवंशी (वार्ड 02 कारगिल चौक, कुरूद) एवं
दयालु सारथी (वार्ड 14 संजय नगर, कुरूद)
को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपराध करना स्वीकार किया।
दोनों आरोपियों ने अपने मेमोरण्डम में बताया कि 18.11.2025 की देर रात लगभग 02:00 बजे वे ढाबा के पीछे का शटर उठाकर अंदर घुसे, नकदी तथा सिगरेट- गुटखा चोरी कर आपस में बांट लिया। चोरी की गई नकदी उन्होंने खाने–पीने में खर्च कर दी तथा बचे हुए सामान को नया बस स्टैंड के पीछे झाड़ियों में छुपा दिया।
पुलिस द्वारा बरामद चोरी का माल :
आरोपी सागर से बरामद
06 पैकेट विभिन्न कंपनियों के सिगरेट
01 पैकेट आशिकी गुटखा
01 पैकेट राजश्री गुटखा
आरोपी दयालु से बरामद
07 पैकेट विभिन्न कंपनियों के सिगरेट
01 पैकेट आशिकी गुटखा
संयुक्त रूप से अपराध करने के कारण प्रकरण में धारा 3(5) बीएनएस भी जोड़ी गई है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध सिद्ध पाए जाने पर उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
आरोपीगण का नाम :
(01) सागर उर्फ बब्बन ध्रुवंशी
निवासी - वार्ड 02 कारगिल चौक, कुरूद
थाना कुरूद, जिला धमतरी (छ.ग.)
(02) दयालु सारथी
निवासी - वार्ड 14 संजय नगर, कुरूद
थाना कुरूद, जिला धमतरी (छ.ग.)
धमतरी पुलिस द्वारा क्षेत्र में चोरी, अवैध गतिविधियों एवं आपराधिक कृत्यों पर अंकुश लगाने हेतु
अभियान निरंतर जारी है।
