-->

जिला धमतरी – अवैध धान परिवहन एवं भण्डारण पर लगातार कार्रवाई

 धमतरी - धान खरीदी के दौरान अवैध भण्डारण, परिवहन एवं पुनर्चक्रण पर रोक लगाने हेतु कलेक्टर महोदया जिला धमतरी के निर्देशानुसार जिला एवं तहसील स्तर पर उड़नदस्ता दल गठित किए गए हैं, जिनमें राजस्व, मंडी, खाद्य, सहकारिता एवं कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। ये दल लगातार क्षेत्र में निगरानी करते हुए आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं। उड़ीसा सीमा क्षेत्र के बोराई (घुटकेल), बांसपानी, बनरौद एवं सांकरा चेक पोस्ट में नगर सैनिक, वन विभाग, मंडी तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की तैनाती कर अवैध धान परिवहन पर कड़ी नजर रखी जा रही है।


गठित ब्लॉक स्तरीय उड़नदस्ता दल द्वारा 17 अक्टूबर 2025 से 20 नवंबर 2025 तक मण्डी अधिनियम 1972 के तहत 21 प्रकरण दर्ज कर कुल 893.6 क्विंटल अवैध धान जप्त किया जा चुका है। इसी क्रम में कल दिनांक 24 नवंबर 2025 को नगरी ब्लॉक के उड़नदस्ता दल ने ग्राम बिरगुड़ी, तहसील बेलरगांव के पास जांच के दौरान अवैध धान परिवहन करते हुए युवराज पिता रामरतन सलाम, ग्राम घुटकेल, जिला धमतरी से 134.50 क्विंटल तथा अर्जुन पिता मेघनाथ, ग्राम लिहागांव, जिला कोण्डागांव से 116.10 क्विंटल धान जप्त किया।

इस प्रकार जिले में अब तक कुल 23 प्रकरण दर्ज करते हुए 1144.2 क्विंटल अवैध धान मण्डी अधिनियम 1972 के तहत जप्त किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा अवैध धान भण्डारण एवं परिवहन के विरुद्ध कठोर और सतत कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।