-->

सभापति(स्पीकर) कौशिल्या देवांगन ने शहर मे चल रहे पुणगहन SIR शिविरों का लिया जायजा


धमतरी। नगर निगम धमतरी की सभापति (स्पीकर) कौशिल्या देवांगन ने मंगलवार को विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) के तहत शहर में चल रहे शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने डाक बंगला वार्ड, जोधापुर एवं सोरिद वार्ड में पहुंचकर शिविरों का जायजा लिया और कार्य की प्रगति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।


 निरीक्षण के दौरान सभापति ने बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) एवं ऑपरेटरों , मितानिनों,से फॉर्म भरने, दस्तावेजों के सत्यापन एवं ऑनलाइन प्रविष्टि से संबंधित कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने एवं सुधार करने की प्रक्रिया को पारदर्शी, सरल और समयबद्ध तरीके से पूरा करें, ताकि किसी भी पात्र नागरिक का नाम सूची से न छूटे।

 सभापति कौशल्या देवांगन ने शिविर स्थल पर पहुंचे स्थानीय नागरिकों से भी बातचीत की और उनकी समस्याओं एवं सुझावों को सुना। उन्होंने आश्वासन दिया कि निगम प्रशासन द्वारा SIR प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा।