![]() |
धमतरी की महालक्ष्मी ग्रीन कॉलोनी में आज सुबह एसीबी और EOW की संयुक्त टीम ने केतन दोषी के घर पर दबिश दी है सूत्रों के अनुसार टीम घर के अंदर एक बंद कमरे में पूछताछ कर रही है बताया जा रहा है कि दो वाहनों में पहुँची एसीबी EOW की टीम करीब एक घंटे से ज़्यादा समय से अंदर कार्रवाई कर रही है स्थानीय लोगों में हलचल बढ़ी हुई है वहीं अधिकारी पूरी कार्रवाई को गुप्त रखे हुए हैं पुख्ता जानकारी के इंतज़ार में टीम अभी भी मौके पर मौजूद है
