![]() |
धमतरी– खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत धमतरी जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य 15 नवंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक संचालित किया जा रहा है। कलेक्टर के निर्देशानुसार धान खरीदी प्रक्रिया को पारदर्शी एवं सुचारू रखने के उद्देश्य से अवैध धान परिवहन, भंडारण तथा कोचियों/बिचौलियों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।इसी क्रम में तहसील स्तरीय उड़नदस्ता दल द्वारा आज नगरी क्षेत्र के विभिन्न प्रतिष्ठानों— संतोष खण्डेलवाल, शिवम ट्रेडर्स घुटकेल, दीपक ट्रेडर्स बोराई तथा चम्पालाल बाबूलाल बोराई—में राजस्व विभाग, खाद्य विभाग, कृषि विभाग एवं कृषि उपज मंडी के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने आकस्मिक जांच की।जांच के दौरान मंडी अधिनियम 1972 के तहत कार्रवाई करते हुए उपरोक्त फर्मों/संचालकों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कुल 123.20 क्विंटल अवैध धान जप्त किया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को प्रभावित करने वाली किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उड़नदस्ता दल द्वारा अवैध धान के भंडारण और परिवहन पर आगे भी सतत एवं कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
