-->

जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता एवं युवा उत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना डीपेंद्र साहू हुई अतिथि के रूप में शामिल

 


धमतरी- खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला धमतरी द्वारा स्व. पंडरी राव कृद्दत इंडोर स्टेडियम, धमतरी में जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता तथा जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं धमतरी की पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, खो-खो, हॉकी, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, कुश्ती, बास्केटबॉल, फुटबॉल, वेटलिफ्टिंग और रस्साकशी जैसे विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आई महिला खिलाड़ी अपने-अपने खेल में उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही हैं। इसी तरह युवा उत्सव के अंतर्गत छत्तीसगढ़ की पारंपरिक लोक-संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें लोकनृत्य, पंथी नृत्य, राउत नाचा, सुआ नृत्य, करमा नृत्य, लोकगीत, वाद-विवाद, कहानी लेखन, चित्रकला, कविता लेखन, नवाचार, एकांकी नाटक, पारंपरिक वेशभूषा एवं रॉकबैंड की मनमोहक प्रस्तुतियों ने प्रतिभागियों और दर्शकों का ध्यान आकर्षित करेगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना डीपेंद्र साहू ने कहा कि जिले की युवा प्रतिभाएँ खेल व संस्कृति के क्षेत्र में लगातार नई ऊँचाइयाँ छू रही हैं। उन्होंने कहा कि आज धमतरी की बेटियाँ और युवा जिस उत्साह व लगन के साथ खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं, वह प्रेरणादायक है। खेल न केवल शारीरिक क्षमता को मजबूत करते हैं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना भी विकसित करते हैं, ऐसे आयोजन युवाओं में ऊर्जा भरते हैं और उन्हें अपने भविष्य को संवारने का अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश और राष्ट्र के विकास में युवा शक्ति का योगदान सबसे महत्वपूर्ण है, जब युवा अपनी प्रतिभा को पहचानते हैं और सही दिशा में आगे बढ़ते हैं, तभी समाज और देश प्रगति करता है। छत्तीसगढ़ की पारंपरिक कला और संस्कृति हमारी पहचान है और युवा पीढ़ी द्वारा इसका संरक्षण एवं प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय है। अंत में उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि खेल भावना के साथ खेलें, जीत या हार से अधिक महत्वपूर्ण आपकी मेहनत, समर्पण और सहभागिता है, आप सभी में अपार संभावनाएँ हैं, जिला, प्रदेश और देश का नाम रोशन करने की पूरी क्षमता आप में मौजूद है। स्टेडियम में खेलों व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का उत्साह देखने लायक है, उपस्थित दर्शकों ने प्रतिभागियों का भरपूर उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि गण, अधिकारी कर्मचारी गण, महिला खिलाड़ियों, युवा उत्सव के प्रतिभागी सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।