-->

धमतरी–बागतराई सड़क चौड़ीकरण की स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों ने महापौर रामू रोहरा का जताया आभार

 


धमतरी/ धमतरी–बागतराई मार्ग की 2.80 किलोमीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य की स्वीकृति मिलने पर ग्राम बागतराई के ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। इस महत्वपूर्ण कार्य की स्वीकृति के लिए ग्रामवासियों ने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर महापौर रामू रोहरा का पुष्पगुच्छ भेंट कर आभार व्यक्त किया।ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की जर्जर स्थिति के कारण आवागमन में लंबे समय से परेशानी हो रही थी। चौड़ीकरण एवं मजबूती कार्य से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि क्षेत्र के विकास को भी नई गति मिलेगी। किसानों, विद्यार्थियों और आम नागरिकों को इससे विशेष लाभ होगा। इस अवसर पर महापौर रामू रोहरा ने कहा कि शहर एवं ग्रामीण अंचलों के समुचित विकास के लिए आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करना नगर निगम की प्राथमिकता है। सड़क निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराया जाएगा, जिससे आम जनता को जल्द राहत मिल सके। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम में सरपंच अनिता भुनेश्वर साहू, उपसरपंच सियाराम साहू सहित पंचगण प्रमित नेताम, बसंती बाई, नैनी बाई सेन, कामिनी गंजीर, भारती राणा, दामिन बाई, कमलेश्वरी कुंजाम, प्रतिमा साहू, योगेन्द्र साहू, जागेश्वरी साहू, विनय साहू, सतीश साहू एवं सोमनाथ साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित